मप्र की प्राची और पूजा शुक्रवार को करेंगी अपने पैरालंपिक अभियान की शुरुआत
भोपाल, 5 सितंबर (हि.स.)। मध्यप्रदेश राज्य वाटर स्पोर्ट्स अकादमी की खिलाड़ी प्राची यादव और पूजा ओझा शुक्रवार, 6 सितम्बर से अपने पेरिस पैरालम्पिक के अभियान की शुरुआत करेंगी। दोनों ही खिलाड़ियों को मध्यप्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने बेहतर प्रदर्शन करने के लिये शुभकामनाएँ प्रेषित की हैं।
जनसम्पर्क अधिकारी दुर्गेश रायकवार ने गुरुवार को बताया कि प्राची यादव का यह दूसरा पैरालम्पिक है। इससे पूर्व टोक्यो ओलम्पिक-2020 में प्राची ने देश का प्रतिनिधित्व किया था। शुक्रवार को वीएल-02 200 मीटर इवेन्ट में प्राची यादव हिट मुकाबले खेलेंगी, जो कि दोपहर 1:50 बजे से शुरू होंगे। वहीं, अकादमी की खिलाड़ी पूजा ओझा केएल-01 200 मीटर इवेन्ट के हिट मुकाबले खेलेंगी, जो कि दोपहर 3 बजे से शुरू होंगे।
----------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।