7जी राष्ट्रीय पैरा ताईक्वान्डो चैम्पियनशिप में मप्र की कनिष्का ने जीता स्वर्ण पदक
- खेल मंत्री सारंग ने दी खिलाड़ियों को बधाई
भोपाल, 10 जून (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में 08 से 10 जून 2024 तक आयोजित 7जी राष्ट्रीय पैरा ताईक्वान्डो चैम्पियनशिप 2024 में मप्र राज्य खेल अकादमी की खिलाड़ी कनिष्का शर्मा ने 65 किग्रा. भारवर्ग स्पर्धा में अपने खेल कौशल का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अर्जित किया। प्रदेश के खेल और युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने उत्साहवर्धन करते हुए स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी कनिष्का शर्मा बधाई दी है।
चैम्पियनशिप में सोमवार को खेले गए 65 किग्रा. भारवर्ग स्पर्धा के फायनल मुकाबले में मप्र राज्य ताईक्वान्डो अकादमी भोपाल की खिलाडी कनिष्का शर्मा ने चण्डीगढ की छवि सिंह को 13 के मुकाबले 04 अंकों से परास्त किया। इस प्रकार कनिष्का ने स्वर्ण पदक और छवि ने रजत अर्जित किया। इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश भर के कुल 110 खिलाड़ियों ने इस प्रतिभागिता की। कनिष्का शर्मा खेल अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक जगजीत सिंह मांड और प्रशिक्षक अर्जुन सिंह रावत के मार्गदर्शन में प्रशिक्षणरत हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/प्रभात
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।