खेलो इण्डिया यूथ गेम्स-2023: मप्र के खिलाड़ियों ने एक स्वर्ण समेत जीते चार पदक जीते

खेलो इण्डिया यूथ गेम्स-2023: मप्र के खिलाड़ियों ने एक स्वर्ण समेत जीते चार पदक जीते
WhatsApp Channel Join Now


खेलो इण्डिया यूथ गेम्स-2023: मप्र के खिलाड़ियों ने एक स्वर्ण समेत जीते चार पदक जीते


खेलो इण्डिया यूथ गेम्स-2023: मप्र के खिलाड़ियों ने एक स्वर्ण समेत जीते चार पदक जीते


खेलो इण्डिया यूथ गेम्स-2023: मप्र के खिलाड़ियों ने एक स्वर्ण समेत जीते चार पदक जीते


खेलो इण्डिया यूथ गेम्स-2023: मप्र के खिलाड़ियों ने एक स्वर्ण समेत जीते चार पदक जीते


- स्क्वॉश खिलाड़ी तनवीर मुद्रा ने जीता स्वर्ण पदक

भोपाल, 23 जनवरी (हि.स.)। चैन्नई समेत तमिलनाडु के विभिन्न शहरों में आयोजित खेलो इण्डिया यूथ गेम्स-2023 में मंगलवार को मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक स्वर्ण समेत चार पदक अपने नाम किए। इनमें स्क्वॉश, गटका, योगा और एथेलेटिक्स खेलों में मध्य प्रदेश को पदक प्राप्त हुए हैं।

स्क्वॉश खेल में एक स्वर्ण पदक

मप्र के स्क्वॉश खिलाड़ी तनवीर मुद्रा इण्डिया के रैंक नम्बर-1 के खिलाड़ी हैं। अपनी प्रतिष्ठा के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए उन्होंने मंगलवार को मप्र के लिये पहला स्वर्ण पदक दिलाया है। फायनल मुकाबले में तनवीर ने आर्यन प्रताप सिंह उत्तरप्रदेश के खिलाड़ी को 3-2 से शिकस्त देकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। तनवीर इंदौर के खिलाड़ी हैं।

पोल वोल्ट में एक रजत पदक

मप्र के खिलाड़ी अमन सिंह ने मंगलवार को हुए पोल वोल्ट मुकाबले में 4.40 मीटर की छलांग लगाकर रजत पदक अपने नाम किया। प्रतियोगिता का स्वर्ण पदक आर्यन देव उत्तरप्रदेश तथा कांस्य पदक कविन राजस तमिलनाडु को मिला। उल्लेखनीय है कि अमन और आर्यन देव ने 4.40 मीटर की छलांग लगाई थी, लेकिन अमन ने दूसरी कोशिश में यह छलांग लगाई, जिसके कारण उन्हें रजत पदक से संतुष्ट होना पड़ा।

योग (आर्टिस्टिक योग) खेल में एक कांस्य पदक- कु. रिया और कु. निष्ठा

मप्र की बालिका खिलाड़ी कु. निष्ठा और रिया ने आर्टिस्टिक योगा विधा में 132.07 अंकों के साथ एक कांस्य पदक अर्जित कर प्रदेश को गौरवान्वित किया।

गटका (फारी सोटी बालिका टीम) खेल में एक कांस्य पदक अर्जित किया

गटका (फारी सोटी बालिका टीम) खेल में जसप्रीत कौर, असप्रीत कौर और बलजीत कौर की टीम ने अपने-अपने प्रारंभिक मुकाबलो में चण्डीगढ़ और तमिलनाडु की टीम को परास्त किया था। पंजाब की टीम ने मध्यप्रदेश की टीम को परास्त किया था। अत: मध्यप्रदेश बालिका टीम को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story