पंजाब के कार्यवाहक मुख्यमंत्री मोहसिन नकवी बने पीसीबी प्रबंधन समिति के अध्यक्ष
कराची, 22 जनवरी (हि.स.)। पंजाब के अंतरिम मुख्यमंत्री मोहसिन नकवी को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
पाकिस्तानी समाचार चैनल जियो न्यूज के अनुसार, पीसीबी संरक्षक-प्रमुख और कार्यवाहक प्रधान मंत्री अनवर-उल-हक काकर की मंजूरी के बाद वह अपना पदभार ग्रहण करेंगे। नामांकन के बाद नकवी बोर्ड ऑफ गवर्नर्स में पीसीबी प्रबंधन समिति के पूर्व अध्यक्ष जका अशरफ की जगह लेंगे।
नकवी, जो एक साल से अंतरिम मुख्यमंत्री के रूप में कार्यरत हैं, ने भी खबर सामने आने के तुरंत बाद लाहौर में पत्रकारों से बात करते हुए अपनी नियुक्ति की पुष्टि की।
उन्होंने कहा, ''मैं पाकिस्तान क्रिकेट को प्रभावित करने वाले मुद्दों को ठीक करने की कोशिश करूंगा। क्रिकेट में सुधार समय की मांग है।''
अशरफ ने पिछले शुक्रवार को पीसीबी प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। 72 वर्षीय ने समिति की बैठक के दौरान अपने इस्तीफे की घोषणा की।
बता दें कि पिछले कुछ समय से पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है, टीम एशिया कप के फाइनल में क्वालीफाई करने में असफल रही थी, साथ ही वे विश्व कप के सेमीफाइनल के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर सके।
अशरफ 6 जुलाई को पीसीबी के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स का हिस्सा बने थे, उन्होंने उसी दिन नजम सेठी की जगह लेते हुए अध्यक्ष के रूप में अपनी भूमिका निभाई।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।