आईसीसी वनडे गेंदबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचे मोहम्मद सिराज
नई दिल्ली, 8 नवंबर (हि.स.)। भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने मौजूदा वनडे विश्व कप 2023 में अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत बुधवार को आईसीसी वनडे गेंदबाजों की रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। सिराज ने पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को पीछे छोड़ा है।
सिराज ने दो स्थानों की छलांग लगाते हुए शीर्ष स्थान हासिल किया है। दूसरी ओर, चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव (तीन स्थान ऊपर चौथे स्थान पर), जसप्रीत बुमराह (तीन स्थान ऊपर आठवें स्थान पर) और मोहम्मद शमी (सात स्थान ऊपर 10वें स्थान पर) ने शीर्ष 10 में अपनी जगह पक्की कर ली है।
दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के एडम ज़ाम्पा अपने लगातार अच्छे प्रदर्शन के दम पर तीसरे स्थान पर हैं। जबकि पिछले सप्ताह के नंबर 1 रैंक वाले वनडे गेंदबाज शाहीन अफरीदी चार स्थान गिरकर जोश हेज़लवुड के साथ पांचवें स्थान पर आ गए हैं।
विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले श्रीलंका के तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका वनडे गेंदबाजों की सूची में 31 पायदान ऊपर चढ़कर 45वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि भारत के स्पिनर रवींद्र जड़ेजा अब 19वें स्थान पर हैं।
ऑलराउंडर रैंकिंग की बात करें तो बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन नंबर 1 ऑलराउंडर बने हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल मंगलवार को वानखेड़े स्टेडियम में अफगानिस्तान के खिलाफ मैच जिताने वाले प्रदर्शन के बाद दो स्थान के सुधार के साथ छठे स्थान पर पहुंच गए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।