अंडर-19 विश्व कप में आयुष म्हात्रे करेंगे भारत की कप्तानी, दक्षिण अफ्रीका दौरे पर वैभव सूर्यवंशी संभालेंगे कमान
नई दिल्ली, 27 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आगामी आईसीसी पुरुष अंडर-19 विश्व कप 2026 के लिए आयुष म्हात्रे को भारतीय टीम का कप्तान नियुक्त किया है। यह टूर्नामेंट 15 जनवरी से 6 फरवरी तक जिम्बाब्वे और नामीबिया में खेला जाएगा। वहीं, विश्व कप से पहले होने वाले दक्षिण अफ्रीका दौरे में टीम की अगुवाई वैभव सूर्यवंशी करेंगे।
कलाई में चोट के कारण कप्तान आयुष म्हात्रे और उपकप्तान विहान मल्होत्रा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 से 7 जनवरी तक होने वाले प्री-टूर्नामेंट 50 ओवर के दौरे का हिस्सा नहीं होंगे। उनकी अनुपस्थिति में चयन समिति ने वैभव सूर्यवंशी को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी है। इस दौरे पर भारत अपने सभी मुकाबले बेनोनी के विलोमूर पार्क में खेलेगा। टीम में युवराज गोहिल और राहुल कुमार को भी शामिल किया गया है।
बीसीसीआई के अनुसार, म्हात्रे और मल्होत्रा की चोटों का आकलन जारी है और दोनों को आगे के इलाज के लिए बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिपोर्ट करना होगा। उम्मीद जताई गई है कि वे समय पर फिट होकर अंडर-19 विश्व कप टीम से जुड़ जाएंगे।
पांच बार की विश्व चैंपियन भारतीय टीम ग्रुप ए में न्यूजीलैंड, बांग्लादेश और अमेरिका के साथ रखी गई है। भारत अपने अभियान की शुरुआत 15 जनवरी को अमेरिका के खिलाफ करेगा।
-------------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

