अहमदाबाद में विश्वकप क्रिकेट के फाइनल मैच के चलते मेट्रो ट्रेन का समय बदला
अहमदाबाद, 17 नवंबर (हि.स.)। अहमदाबाद में रविवार को होने वाले विश्वकप के फाइनल मैच को देखते मेट्रो ट्रेन के टाइमिंग में बदलाव किया गया है। मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने निर्णय लिया है कि रविवार को रात 1 बजे तक मेट्रो का परिचालन किया जाएगा।
दरअसल, अहमदबाद में नवनिर्मित दुनिया के सबसे बड़े नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में 19 नवंबर को भारत और आस्ट्रेलिया के बीच विश्वकप का फाइनल मैच खेला जाएगा। इस स्टेडियम की क्षमता 1.25 लाख दर्शक है। इस मैच को देखने के लिए देश विदेश से बड़ी संख्या में दर्शकों के पहुंचने की उम्मीद है। इसके लिए बड़ी संख्या में अधिकांश लोग पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन का उपयोग कर मोटेरा स्थित स्टेडियम पहुंचेंगे क्योंकि स्टेडियम के समीप ही मेट्रो स्टेशन है। भारी भीड़ को देखते हुए मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने मेट्रो की टाइमिंग में बदलाव किया है। जानकारी के अनुसार रविवार को मेट्रो ट्रेन सुबह 6.20 बजे से रात 1 बजे तक चलेगी।
फाइनल मैच के लिए भारतीय क्रिकेट टीम अहमदाबाद पहुंच चुकी है। टीम को होटल आईटीसी नर्मदा में ठहराया गया है। शुक्रवार को टीम इंडिया ने प्रैक्टिस भी की। आस्ट्रेलिया की टीम होटल ताज स्काइलाइन में रुकेगी।
क्रूज पर डिनर ले सकती हैं दोनों टीमें
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम साबरमती नदी पर क्रूज में डिनर भी कर सकती है। इसके लिए अहमदाबाद पुलिस सुरक्षा को लेकर तमाम संभावनाओं के तहत अभ्यास कर रही है। दोनों ही टीम को रिवरफ्रंट क्रूज पर भोजन के लिए आमंत्रण भी भेजा गया है। इसके अलावा दोनों टीम अटल ब्रिज से साबरमती नदी का नजारा देखने भी जा सकती है। इसकी भी तैयारी की गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/ बिनोद/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।