भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सदस्यों ने बांकेबिहारी के दर्शन कर प्रेमानंद महाराज से लिया आशीर्वाद

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सदस्यों ने बांकेबिहारी के दर्शन कर प्रेमानंद महाराज से लिया आशीर्वाद
WhatsApp Channel Join Now
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सदस्यों ने बांकेबिहारी के दर्शन कर प्रेमानंद महाराज से लिया आशीर्वाद


भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सदस्यों ने बांकेबिहारी के दर्शन कर प्रेमानंद महाराज से लिया आशीर्वाद


मथुरा, 20 मार्च(हि.स.)। रंगभरनी एकादशी के मौके पर बुधवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम वृंदावन पहुंची, जहां उन्होंने प्रेमानंद जी महाराज के दर्शन कर काफी देरतक उनसे धार्मिक चर्चाएं की।

इन दिनों पूरी मथुरा नगरी में होली की धूम है। बुधवार को रंगभरनी एकादशी पर वृंदावन में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पहुंची है। वह आराध्य के साथ होली खेलने को लालायित दिखे।

इस विशेष मौके पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी अमनजोत कौर ऑलराउंडर, दीप्ति शर्मा ऑलराउंडर, हरमनप्रीत कौर ऑलराउंडर, जेमिमा रोड्रिग्स बल्लेबाज. कनिका आहूजा ऑलराउंडर, मन्नत कश्यप गेंदबाज. मीनू गेंदबाज, पूजा हरफन भी बांके बिहारी के धाम पहुंची।

इसके उपरांत वह क्रिकेट टीम के खिलाड़ी प्रेमानंद जी महाराज से मिलने उनके आश्रम पहुंचीं। प्रेमानंद जी सभी से मिले। उनके साथ काफी देर तक धार्मिक चर्चाएं की। साथ ही उन्हें जीवन पथ पर संघर्ष आने पर धैर्यपूर्वक किस तरह आगे बढ़ना चाहिए, इसके बारे में प्रेरित किया। खेल के माध्यम से दुनिया में देश का नाम सुविख्यात करने का आशीर्वाद दिया। जैसा कि वह सभी से कहते हैं कि हर किसी को नाम जप करना चाहिए, उन्होंने महिला खिलाड़ियों से भी अपने कर्तव्य के साथ नाम जप करने की सलाह दी। कहा कि इससे उन्हें आगे बढ़ने और परेशानियों से उबरने में संबल मिलेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/महेश/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story