डब्ल्यूबीबीएल : मेलबर्न स्टार्स ने कोच जोनाथन बैटी से नाता तोड़ा

WhatsApp Channel Join Now
डब्ल्यूबीबीएल : मेलबर्न स्टार्स ने कोच जोनाथन बैटी से नाता तोड़ा


डब्ल्यूबीबीएल : मेलबर्न स्टार्स ने कोच जोनाथन बैटी से नाता तोड़ा


मेलबर्न, 25 नवंबर (हि.स.)। महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) टीम मेलबर्न स्टार्स ने एक और सत्र में फाइनल में जगह बनाने में असफल रहने के बाद कोच जोनाथन बैटी से नाता तोड़ लिया है।

स्टार्स ने सोमवार को एक बयान जारी कर खुलासा किया कि बैटी और क्लब ने एक निराशाजनक सीज़न के बाद आपसी सहमति से अपने रास्ते अलग कर लिए हैं। उन्होंने टूर्नामेंट की शुरुआत अपने पहले तीन मैचों में दो जीत के साथ की, लेकिन फिर लगातार छह मैच हार गए, और सीज़न का आखिरी गेम बारिश की भेंट चढ़ गया, जिससे वे तालिका में सबसे नीचे आ गए।

बैटी, जो महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में दिल्ली कैपिटल्स के भी कोच हैं, ने तीन सत्रों तक स्टार्स को कोचिंग दी थी, लेकिन वे छठे, सातवें और आठवें स्थान पर रहे।

स्टार्स के महाप्रबंधक ब्लेयर क्राउच ने कहा, हम जोनाथन और पिछले 3 वर्षों में स्टार्स के प्रति उनकी प्रतिबद्धता के लिए उन्हें धन्यवाद देना चाहते हैं। हम जोनाथन और उनके परिवार को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं। हमें लगता है कि यह सूची सफलता प्राप्त करने की स्थिति में है और आखिरकार, हम फिर से डब्ल्यूबीबीएल के फाइनल में जगह बनाने से चूक गए।

डब्ल्यूबीबीएल के इतिहास में स्टार्स ने केवल एक बार फाइनल में जगह बनाई है, जब ट्रेंट वुडहिल ने 2020-21 में उन्हें फाइनल में पहुंचाया था, लेकिन निर्णायक मैच में सिडनी थंडर से हार गए थे। वुडहिल ने उद्घाटन कोच डेविड हेम्प से पदभार संभाला था, जिन्होंने फाइनल खेले बिना पहले पांच सत्रों तक उन्हें कोचिंग दी थी। वुडहिल ने एक सत्र के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया में पद संभालने के लिए भूमिका छोड़ दी थी।

बैटी को नियुक्त किए जाने से पहले 2021-22 में एक सीज़न के लिए जेरार्ड लॉफ़नन ने पदभार संभाला था। स्टार्स और होबार्ट हरिकेंस केवल दो ऐसी फ़्रैंचाइज़ी हैं जिन्होंने एक भी डब्ल्यूबीबीएल या बिग बैश लीग (बीबीएल) खिताब नहीं जीता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story