वार्षिक दंगल में जम्मू कश्मीर के साथ-साथ बाहरी प्रदेशों से नामी पहलवानों ने लिया हिस्सा

WhatsApp Channel Join Now
वार्षिक दंगल में जम्मू कश्मीर के साथ-साथ बाहरी प्रदेशों से नामी पहलवानों ने लिया हिस्सा


आरएस पुरा, 20 अक्टूबर (हि.स.)। आरएस पुरा क्षेत्र के गांव चौहाला में रविवार को वार्षिक दंगल का आयोजन हुआ जिसमें जम्मू कश्मीर के साथ-साथ पंजाब, हिमाचल तथा नई दिल्ली से नामी एवं दिग्गज पहलवानों ने हिस्सा लेकर अपने-अपने जौहर दिखाए।

पीर बाबा परवान शाह की याद में आयोजित होने वाले इस दंगल का पहला मुकाबला सोनू कांगड़ा तथा मुकेश कोहाली के बीच हुआ। मुकाबला काफी देर तक चला लेकिन इस मुकाबले को बराबरी पर ही समाप्त करना पड़ा। वहीं दंगल का दूसरा मुकाबला नदीम पहलवान तथा गौरव पहलवान के बीच हुआ। मुकाबला बराबरी पर ही रहा।

दंगल के तीसरे मुकाबले पर बबा पहलवान ने दिल्ली के सौरव पहलवान को हराकर जीत हासिल की। इस मौके पर दंगल कमेटी के प्रधान सरदार रमणीक सिंह, अध्यक्ष सरदार खड़क सिंह, पंचायत के पूर्व सरपंच अशोक कुमार, जगदीश राज बिट्टू, जनक राज, जिला वन अधिकारी करनैल कुमार तथा पूर्व सेना अधिकारी बोधराज सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।

इस मौके पर दंगल कमेटी के सदस्यों ने दंगल की शुरुआत करवाने के साथ-साथ विजेता पहलवानों को इनाम राशि देकर सम्मानित किया और बताया कि हर वर्ष गांव में युवाओं को नशा जैसी बुरी आदतों से दूर रखने के मकसद से इस दंगल का आयोजन करवाया जाता है जिसमें जम्मू- कश्मीर के साथ-साथ बाहरी राज्यों से भी नामी एवं दिग्गज पहलवान हिस्सा लेकर अपने-अपने जौहर दिखाते हैं।

उन्होंने बताया कि दंगल को सफल बनाने में कमेटी के साथ-साथ गांव के लोग भी अपना भरपूर सहयोग देते हैं। इस अवसर पर मेले का आयोजन भी हुआ जहां पर लोगों ने जमकर खरीदारी की और बच्चों ने लुत्फ उठाया।

हिन्दुस्थान समाचार / अमरीक सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story