मीडिया ओलंपिक : प्रेम शंकर और आशुतोष ने जीते दोहरे स्वर्ण, बैडमिंटन में रितु ने दिखाया कमाल

मीडिया ओलंपिक : प्रेम शंकर और आशुतोष ने जीते दोहरे स्वर्ण, बैडमिंटन में रितु ने दिखाया कमाल
WhatsApp Channel Join Now


मीडिया ओलंपिक : प्रेम शंकर और आशुतोष ने जीते दोहरे स्वर्ण, बैडमिंटन में रितु ने दिखाया कमाल


मीडिया ओलंपिक सीजन टू में खेल के मैदान में जमकर दिखा मीडिया कर्मियों का जोश

लखनऊ, 10 दिसम्बर (हि.स.)। प्रेमशंकर मिश्रा व आशुतोष यादव ने मीडिया ओलंपिक 2023 सीजन टू के दूसरे व अंतिम दिन आयोजित एथलेटिक्स की स्पर्धाओं में दबदबा कायम रखते हुए तिहरे स्वर्ण पदक जीते।

केडी सिंह बाबू स्टेडियम में रविवार को संपन्न मीडिया ओलंपिक में आशुतोष यादव ने अपना चौथा स्वर्ण पदक मेडिसिन बॉल थ्रो में जीता। बैडमिंटन के मुकाबलों में बालिका अंडर-17 में रितु शर्मा, बालक यूथ में आदित्य सिंह, पुरुष सिंगल्स अंडर-40 में सीएस आजाद ने स्वर्णिम सफलता हासिल की।

मीडिया ओलंपिक के समापन व पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने पुरस्कार वितरित किए। इससे पहले मुख्य अतिथि का आयोजन सचिव राघवेंद्र प्रताप सिंह ने सम्मान पत्र देकर स्वागत किया। समापन समारोह का संचालन अखंड प्रताप शाही ने किया।

समापन समारोह में विशिष्ट अतिथिगण में इंडो-अमेरिकन चैंबर ऑफ कामर्स (लखनऊ चैप्टर) के चेयरमैन मुकेश बहादुर सिंह, उनकी धर्मपत्नी समाजसेविका रीना सिंह, ओलंपियन पद्मश्री एथलीट सुधा सिंह, विधानसभा अध्यक्ष के मीडिया सलाहकार श्रीधर अग्निहोत्री, उत्तर प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा की सदस्य रजनी पाण्डेय, बीजेपी मीडिया प्रभारी डा.तरुण कांत त्रिपाठी, उत्तर प्रदेश रोइंग संघ के सचिव सुधीर शर्मा व लखनऊ ओलंपिक संघ के संयुक्त सचिव डा.आनन्द किशोर पाण्डेय ने भी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।

आज हुई स्पर्धाओं में कैरम में पुरुष अंडर-50 में आशीष तिवारी व अमन अग्रवाल संयुक्त विजेता बने। इसके अलावा पुरुष एकल में भानू प्रताप और बालकों में नक्षत्र त्रिपाठी ने स्वर्णिम सफलता हासिल की।

बैडमिंटन बालिका सिंगल्स अंडर-17 के फाइनल में रितु शर्मा ने साक्षी प्रकाश को 11-5, 9-11, 11-6 से हराया। संयुक्त तीसरा स्थान प्राची यादव व ज्ञान्या पाठक को मिला। बैडमिंटन बालक यूथ सिंगल्स फाइनल में आदित्य सिंह ने अभय प्रताप सिंह को 11-7, 11-5 से हराया। शिवांश मिश्रा को तीसरा स्थान मिला। बैडमिंटन पुरुष सिंगल्स (अंडर-40) में सीएस आजाद ने आनंद प्रकाश शुक्ला को 11-5, 11-7 से हराया। लाल चंद को संयुक्त तीसरा स्थान मिला।

फुटबॉल शूटआउट में बालिका वर्ग में अंडर-10 में वाणी, अंडर-12 में साक्षी, अंडर-14 में ज्ञान्या पहले स्थान पर रही। अंडर-20 में रितु शर्मा व अनुभवी को दूसरा स्थान मिला। फुटबॉल शूटआउट में बालकों में अंडर-10 में सूर्यांश पहले, अनुभव दूसरे, अंडर-16 में आदर्श पहले, शोभित दूसरे, अंडर-17 में तेजस्वी और पुरुष अंडर-30 में धीरेंद्र पहले, अभय दूसरे और अंडर-45 आयु वर्ग में नजम पहले स्थान पर रहे।

कैरम में आशीष व अमन बने विजेता

कैरम में पुरुष अंडर-50 में आशीष तिवारी व अमन अग्रवाल संयुक्त विजेता बने। शाश्वत तिवारी को दूसरा स्थान मिला। कैरम पुरुष एकल में भानू प्रताप ने पहला, विजय मिश्रा ने दूसरा व अमित सिंह ने तीसरा स्थान हासिल किया। कैरम बालक में नक्षत्र त्रिपाठी पहले, अंचित प्रताप शाही दूसरे व तम्जीद तीसरे स्थान पर रहे।

मेडिसिन बाल थ्रो व रस्साकसी

मेडिसिन बॉल थ्रो में पुरुष अंडर-45 में अखिलेश सिंह चौहान, पुरुष अंडर-40 में आशीष तिवारी, पुरुष 30 साल से अधिक में आशुतोष यादव, पुरुष अंडर-30 में रघुवीर शर्मा और बालिका में रितु पहले स्थान पर रहे। रस्साकसी में अंडर-15 आयु वर्ग में गर्वित और ओपन वर्ग में रविन्द्र शर्मा की टीम ने सबको पछाड़ते हुए पहला स्थान हाासिल किया। महिला वर्ग में अभिलाषा की टीम विजेता रही।/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story