दो दिवसीय मेयर कप वॉलीबाल प्रतियोगिता तीन जनवरी से म्योहाल में

दो दिवसीय मेयर कप वॉलीबाल प्रतियोगिता तीन जनवरी से म्योहाल में
WhatsApp Channel Join Now
दो दिवसीय मेयर कप वॉलीबाल प्रतियोगिता तीन जनवरी से म्योहाल में


- महापौर पुरुष व महिला जिला स्तरीय मेयर कप वॉलीबाल का करेंगे शुभारम्भ

प्रयागराज, 01 जनवरी (हि.स.)। नगर निगम प्रयागराज द्वारा प्रायोजित “मेयर कप जिला स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता” तीन जनवरी को स्थानीय अमिताभ बच्चन स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स, म्योहाल में शुरू होगी। जिसका शुभारम्भ महापौर गणेश केसरवानी करेंगे।

उक्त जानकारी देते हुए डिस्ट्रिक्ट वॉलीबाल एसोसिएशन, प्रयागराज के महासचिव आर.पी.शुक्ला ने देते हुए बताया कि इसमें डिस्ट्रिक्ट वॉलीबाल एसोसिएशन प्रयागराज से सम्बद्ध नगर क्षेत्र की इकाइयों से कुल 20 टीमें भाग लेंगी। अर्थात पुरुष वर्ग में बारह टीमें तथा महिला वर्ग में आठ टीमों को प्रवेश दिया गया है।

उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता नाकआउट होगी, जिसमें क्वार्टर व सेमीफाइनल आदि के मैच अनिवार्य रूप से रोटेशन पद्वति से खेले जाएंगे। उन्होंने सभी प्रतिभागी टीमों के खिलाडियों से अपील की है कि वे इंट्री फॉर्म की मूल कॉपी व आधार कार्ड के साथ निर्देशित क्रीड़ा स्थल पर पहुंचकर संगठन सचिव प्रमोद राय, फूलचंद गुप्ता व महिला खिलाड़ी विजया सिंह से सम्पर्क करें।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story