फ्लाइट में बीमार पड़ने के बाद अगरतला के अस्पताल में भर्ती हुए मयंक अग्रवाल

फ्लाइट में बीमार पड़ने के बाद अगरतला के अस्पताल में भर्ती हुए मयंक अग्रवाल
WhatsApp Channel Join Now
फ्लाइट में बीमार पड़ने के बाद अगरतला के अस्पताल में भर्ती हुए मयंक अग्रवाल


नई दिल्ली, 31 जनवरी (हि.स.)। कर्नाटक के कप्तान मयंक अग्रवाल को फ्लाइट में बीमार पड़ने के बाद अगरतला के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अग्रवाल, जो मंगलवार (30 जनवरी) को कर्नाटक टीम के साथ त्रिपुरा की राजधानी से दिल्ली के लिए रवाना हो रहे थे, ने फ्लाइट में एक पेय पदार्थ पी लिया जिसके बाद उन्होंने बेचैनी और गले में जलन की शिकायत की और उल्टी शुरू कर दी। उन्हें उतारकर तुरंत अस्पताल ले जाया गया।

केएससीए के अध्यक्ष रघुराम भट्ट ने क्रिकबज को बताया कि मयंक खतरे से बाहर हैं और आदर्श रूप से उन्हें आज अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी। उम्मीद है कि वह बेंगलुरु वापस जाएंगे और अपनी आगे की कार्रवाई पर निर्णय लेने से पहले स्थानीय डॉक्टरों से परामर्श करेंगे। केएससीए को भरोसा है कि वह जल्द ही मैदान पर वापसी करेंगे।

कर्नाटक ने अगरतला में त्रिपुरा के खिलाफ अपना ग्रुप सी रणजी असाइनमेंट पूरा किया और उसका अगला मुकाबला 2 फरवरी से सूरत में रेलवे से होगा। अग्रवाल की अनुपस्थिति में टीम के उप-कप्तान निकिल जोस कप्तानी संभाल सकते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story