प्रयागराज के स्पर्श को हराकर लखीमपुर के मंजीत सिंह ने जीता शतरंज चैंपियनशिप का खिताब
लखनऊ, 08 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय स्तर के शतरंज खिलाड़ी लखीमपुर के मंजीत सिंह ने द्वितीय सुनीता वर्मा मेमोरियल ऑल इंडिया रैपिड शतरंज चैंपियनशिप-2024 में सर्वाधिक 6.5 अंक के साथ विजेता ट्रॉफी अपने नाम कर ली। चेस क्लब ब्लैक एंड व्हाइट (सीसीबीडब्ल्यू-लखनऊ) द्वारा शहर के एक निजी होटल में आयोजित 50 हजार की ईनामी राशि वाली इस चैंपियनशिप के सातवें व अंतिम राउंड में मंजीत को प्रयागराज के स्पर्श यादव ने ड्रा पर रोका। स्पर्श यादव को 6 अंक के साथ दूसरा स्थान मिला।
सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी रितिशा जायसवाल व वर्तिका आर.वर्मा रही, जिन्होंने तीन-तीन अंक हासिल किए। दूसरी ओर 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में लखनऊ के सईद अहमद व बहराईच के कमर नईम, जिन्होंने अंतिम राउंड में समान 5-5 अंक हासिल किए। पुरुषों में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए। इसी आयु वर्ग में महिलाओं में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी की होड़ में इंद्राणी बसु 5 अंक के साथ पहले व महाना 3 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रही। जूनियर वर्ग में लखनऊ के सुयश चंद्रा 6.5 अंक के साथ पहले स्थान पर रहे। वहीं लखनऊ के ही अभिनव वर्मा को 5.5 अंक के साथ दूसरा स्थान मिला।
हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र/पदुम नारायण
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।