हॉकी इंडिया लीग के लिए हरिद्वार की मनीषा चौहान का चयन, एसजी पाईपर्स की ओर से खेलेंगी

WhatsApp Channel Join Now
हॉकी इंडिया लीग के लिए हरिद्वार की मनीषा चौहान का चयन, एसजी पाईपर्स की ओर से खेलेंगी


हॉकी इंडिया लीग के लिए हरिद्वार की मनीषा चौहान का चयन, एसजी पाईपर्स की ओर से खेलेंगी


हरिद्वार, 16 अक्टूबर (हि.स.)। धर्मनगरी के श्यामपुर निवासी छात्रा मनीषा चाैहान का हॉकी इंडिया लीग के लिए चयन हुआ है। अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मनीषा चौहान को दिल्ली में नीलामी प्रक्रिया के बाद एसजी पाइपर्स दिल्ली ने 12.5 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है।

हॉकी लीग के आयोजक मंडल ने देशभर के 250 और 70 विदेशी खिलाड़ियों की बोली लगाई गयी थी। महिला खिलाड़ियों में श्रीराम विद्या मंदिर श्यामपुर, हरिद्वार की छात्रा और अंतरराष्ट्रीय खिलाडी मनीषा चौहान को एसजी पाइपर्स दिल्ली ने 12.5 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया। हॉकी इंडिया लीग में मनीषा के चयन पर उसके गांव श्यामपुर और स्कूल में खुशी की लहर है। हॉकी इंडिया की ओर से सात साल के अंतराल के बाद पुरुष और महिला दोनों की हॉकी इंडिया लीग के नाम से एक लीग शुरू की गई है।

उल्लेखनीय है कि हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) की पहली महिला खिलाड़ियाें की नीलामी मंगलवार को नई दिल्ली में हुई। इसमें विभिन्न देशों की जूनियर और सीनियर खिलाड़ियों की खरीद के लिए फ्रेंचाइजी में जबरदस्त स्पर्धा दिखी। वर्ष 2024-25 के सीज़न में महिला लीग में चार टीमें दिल्ली एसजी पाइपर्स, ओडिशा वॉरियर्स, श्राची राढ़ बंगाल टाइगर्स और सूरमा हॉकी क्लब (हरियाणा) शामिल होंगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story