मणिपुर ने उत्तर प्रदेश को 8-0 से पराजित कर जीती ग्रुप ए चैंपियनशिप

मणिपुर ने उत्तर प्रदेश को 8-0 से पराजित कर जीती ग्रुप ए चैंपियनशिप
WhatsApp Channel Join Now
मणिपुर ने उत्तर प्रदेश को 8-0 से पराजित कर जीती ग्रुप ए चैंपियनशिप






गाजियाबाद, 01दिसम्बर(हि.स.)। महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम के फुटबॉल मैदान पर खेली जा रही सीनियर नेशनल महिला फुटबाल चैंपियनशिप ग्रुप ए में शुक्रवार को मैच मेजबान उत्तर प्रदेश व मणिपुर के बीच खेला गया। मैच शुरू होते ही अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी से सुसज्जित मणिपुर की टीम छोटे-छोटे पास से उत्तर प्रदेश के ऊपर आक्रमण कर रही थी। खेल के 7 एवं 12 मिनट में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी नगुगामा बाला देवी ने दो गोल कर मणिपुर को दो 2-0 की बढ़त दिला दी, वहीं नूराम प्रियंका देवी ने 20 मिनट में गोल कर स्कोर 3-0 कर दिया।

खेल के 32 एवं 37 मिनट में मणिपुर की दांगमे ग्रेस ने गोल कर स्कोर 5-0 कर दिया। मणिपुर की हेरुग जमा दया देवी ने खेल के 45 मिनट में गोल कर मणिपुर के लिए छठा गोल एवं अपना दूसरा गोल किया। मध्यांतर की सीटी बजने पर मणिपुर की टीम 6-0 से आगे थी। दूसरे हाफ का खेल शुरू होते ही मणिपुर की टीम ने आक्रामक शैली अपना रखी थी। परिणामस्वरूप खेल के 53 मिनट में ग्रेस ने गोल कर मणिपुर की बढ़त 7-0 कर दी।

खेल के 71 मिनट में केशुमा यूम मारगेट देवी ने गोल कर मणिपुर का स्कोर 8-0 कर दिया। अंतिम सीटी बजने पर मणिपुर की टीम 8-0 से विजयी रही। मणिपुर ने अपने तीनों मैच जीत कर महिला सीनियर नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप ग्रुप ए में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

मैच शुरू होने से पूर्व मैच की मुख्य अतिथि वैशाली अग्रवाल एमडी डीपीएस हरित एवं विशिष्ट अतिथि राघवेंद्र सिंह, विशिष्ट अतिथि एआरटीओ गाजियाबाद रितु सिंह, फुटबॉल सचिव बागपत ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। अतिथियों का स्वागत उत्तर प्रदेश फुटबाल संघ के कन्वीनर राना, अनवर गाजियाबाद के फुटबॉल सचिव हेमंत पवार, मुरादाबाद के सचिव नासिर कमाल, मिर्जापुर के सचिव आरिफ नजमी, सहयोगी पीएफसी और अमित रावत ने बुके, साल, एवं मोमेंटो देकर स्वागत किया।

मैच समाप्त होने पर आज ग्रुप ए की विजेता मणिपुर टीम को विजेता ट्रॉफी एवं सभी खिलाड़ी एवं ऑफिसियल को एक-एक करके प्राइस दिया गया। मणिपुर के फुटबॉल महासचिव को भी मोमेंटो दिया गया। मैच का संचालन गाज़ियाबाद फुटबाल एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रणव कुमार ने किया। 3 दिसंबर रविवार को इस चैंपियनशिप का आखिरी मैच छत्तीसगढ़ बनाम राजस्थान के बीच दिन में एक बजे से खेला जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/फरमान अली/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story