मंडलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता में जिले की चार छात्राओं का हुआ चयन

WhatsApp Channel Join Now
मंडलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता में जिले की चार छात्राओं का हुआ चयन












मुरादाबाद, 28 अक्टूबर (हि.स.)। साहू रमेश कुमार कन्या इंटर कालेज की चार छात्राओं का चयन मंडलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता के लिए हुआ है।

कालेज प्रधानाचार्य अर्चना साहू ने यह जानकारी शनिवार को बताते हुए कहा कि आज आर्यंस इंटरनेशनल स्कूल बुद्धि विहार में जिला स्तरीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता संपन्न हुई थी। इस प्रतियोगिता में कालेज की चार छात्राओं ने प्रतिभाग किया था, चारों प्रतिभागियों का चयन मंडलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता के लिए हो गया है। उन्होंने आगे बताया कि अंडर-14 में रिशिता सैनी, अंडर-17 में आकांक्षा चौधरी, अंडर-19 में पलक शर्मा व मुस्कान श्रीवास्तव का चयन मंडलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता के लिए हुआ हैं।

इस मौके पर कालेज प्रबंधन सुशील कुमार ने कहा कि प्रतियोगिता में प्रतिभाग करना गर्व का विषय होता है। प्रत्येक छात्र को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी रुचि लेनी चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित /मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story