सिंधु, प्रणय मलेशिया मास्टर्स के सेमीफाइनल में, श्रीकांत बाहर

कुआलालंपुर, 26 मई (हि.स.)। भारतीय स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु और एचएस प्रणय ने मलेशिया मास्टर्स 2023 चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। भारत की तरफ से एकल वर्ग में यही दोनों खिलाड़ी अब टूर्नामेंट में बचे हैं, क्योंकि किदांबी श्रीकांत क्वार्टर फाइनल में इंडोनेशिया के क्रिश्चियन एडिनाटा से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। एडिनाटा ने श्रीकांत को 16-21, 21-16,21-11 से हराया।
दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधु ने मलेशिया की राजधानी में एक्सियाटा एरिना में कोर्ट 1 पर खेलते हुए रोमांचक मुकाबले में चीन की झांग यी मैन को 21-16, 13-21, 22-20 से हराया।
वह अब सेमीफाइनल में इंडोनेशिया की ग्रेगोरिया मारिस्का तुनजुंग से भिड़ेंगी, जो बीडब्ल्यूएफ विश्व रैंकिंग में 9वें स्थान पर हैं। जॉर्जिया ने दिन के पहले महिला एकल क्वार्टरफाइनल में चीन की दूसरी वरीयता प्राप्त वांग झी यी को 21-11, 21-14 से हराया।
वहीं, पुरुष एकल वर्ग में, प्रणय ने बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर सुपर 500 इवेंट में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए क्वार्टर फाइनल में जापान के केंटा निशिमोटो को 25-23, 18-21, 21-13 से हराया। सेमीफाइनल में उनका सामना इंडोनेशिया के क्रिस्टियन एडिनाटा से होगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।