मैं पूरी कोशिश करूंगा की आईपीएल में पर्पल कैप मुरादाबाद के लिए लेकर आऊं : पीयूष चावला

मैं पूरी कोशिश करूंगा की आईपीएल में पर्पल कैप मुरादाबाद के लिए लेकर आऊं : पीयूष चावला
WhatsApp Channel Join Now
मैं पूरी कोशिश करूंगा की आईपीएल में पर्पल कैप मुरादाबाद के लिए लेकर आऊं : पीयूष चावला


मैं पूरी कोशिश करूंगा की आईपीएल में पर्पल कैप मुरादाबाद के लिए लेकर आऊं : पीयूष चावला










- आईपीएल 2023 में अपनी फिरकी से कमाल दिखाने वाले पीयूष सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में तीसरे स्थान पर रहे

मुरादाबाद, 26 मार्च (हि.स.)। मुरादाबाद में जन्मे क्रिकेट की बारीकियां सिखाने वाले क्रिकेटर पीयूष चावला ने कहा कि इस बार आईपीएल में मैं पूरी कोशिश करूंगा की पर्पल कैप मुरादाबाद के लिए लेकर आऊं।

आईपीएल की टीम मुंबई इंडियंस ने क्रिकेटर पीयूष चावला को 50 लाख रुपये में खरीदा है। पीयूष ने आईपीएल 2023 में अपनी फिरकी से गजब का कमाल दिखाया था। वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में तीसरे स्थान पर थे। उन्होंने मुंबई के लिए 16 मैचों में 22 विकेट लिए थे। पीयूष पहले स्थान पर रहे मोहम्मद शमी से मात्र 6 विकेट पीछे थे। मुरादाबाद मंडल के अमरोहा जनपद निवासी शमी ने गुजरात की ओर से खेलते हुए 17 मैचों में 28 विकेट लेकर पर्पल कैप हासिल की थी। पीयूष चावल एक बार फिर अपनी फिरकी का कमाल आईपीएल में दिखाना चाहते हैं।

‘हिन्दुस्थान समाचार’ से बातचीत करते हुए पीयूष चावला ने कहा कि आईपीएल को लेकर अभ्यास सत्र के दौरान उन्होंने दोगुनी मेहनत पिछली बार की अपेक्षा की है। इस बार कोशिश है कि वह अपनी टीम के लिए पहले से भी ज्यादा सफल साबित हों। उन्होंने कहा कि मेरा सात वर्षीय बेटा आदिक क्रिकेट में बचपन से ही बहुत रुचि रखता है। जब वह मुझे अच्छा खेलते हुए देखता है तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं होता। मैं इस बार पर्पल कैप हासिल करके उसे गिफ्ट दूंगा।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story