टाटा स्टील शतरंज इंडिया रैपिड और ब्लिट्ज़ टूर्नामेंट का नेतृत्व करेंगे मैग्नस कार्लसन
नई दिल्ली, 21 अक्टूबर (हि.स.)। विश्व नंबर 1 और पांच बार के पूर्व विश्व चैंपियन मैग्नस कार्लसन 13 से 17 नवंबर तक कोलकाता के धोनो धान्यो ऑडिटोरियम में टाटा स्टील शतरंज इंडिया रैपिड एंड ब्लिट्ज टूर्नामेंट (टीएससीआई) में भाग लेने के लिए तैयार हैं। 2019 में खिताब जीतने के बाद यह इस आयोजन में कार्लसन की दूसरी उपस्थिति है।
टूर्नामेंट के छठे संस्करण में भारत के शीर्ष पांच खिलाड़ियों में से तीन - अर्जुन एरिगैसी, आर. प्रगनानंद और विदित गुजराती भी शामिल होंगे। हालाँकि, वर्तमान विश्व नंबर 4 डी. गुकेश नवंबर-दिसंबर में सिंगापुर में चीन के डिंग लिरेन के खिलाफ होने वाले विश्व चैम्पियनशिप खिताबी मुकाबले के कारण इस प्रतियोगिता में भाग नहीं लेंगे।
हाल ही में ग्लोबल शतरंज लीग (जीसीएल) में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुने गए निहाल सरीन, एस.एल. नारायणन, ओपन वर्ग में भी भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।
विदेशी खिलाड़ियों में पूर्व विश्व रैपिड चैंपियन नोदिरबेक अब्दुसात्तोरोव (उज्बेकिस्तान) और डेनियल डबोव (रूस) के साथ-साथ वेस्ले सो (यूएसए) शामिल हैं, जो प्रतिस्पर्धी 10-खिलाड़ियों के मैदान में हैं।
महिला वर्ग में विश्व नंबर 5 एलेक्जेंड्रा गोरयाचकिना (रूस) सर्वोच्च रैंक वाली प्रतिभागी होंगी। दो बार की यूरोपीय महिला चैंपियन और डबल ओलंपियाड स्वर्ण पदक विजेता कैटरीना लैग्नो, एलेक्जेंड्रा कोस्टेनियुक, नाना डेजाग्निडेज़ और वेलेंटीना गुनिना के साथ, लाइन-अप में और स्टार पावर जोड़ती हैं।
भारत की शीर्ष महिला खिलाड़ी कोनेरू हम्पी व्यक्तिगत कारणों से शतरंज ओलंपियाड 2024 को छोड़ने के बाद एक्शन में लौट आईं। बुडापेस्ट शतरंज ओलंपियाड की स्वर्ण पदक विजेता महिला टीम - आर. वैशाली, हरिका द्रोणावल्ली, दिव्या देशमुख और वंतिका अग्रवाल - भी प्रतिस्पर्धा करेंगी।
पांच बार के पूर्व विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद टूर्नामेंट के एंबेसेडर के रूप में अपनी भूमिका जारी रखेंगे।
आनंद ने कहा, “मैं टाटा स्टील शतरंज इंडिया में लौटने के लिए उत्साहित हूं, जो अब एक प्रमुख आयोजन है। इस वर्ष का संस्करण मैग्नस कार्लसन के नेतृत्व में दुनिया का सर्वश्रेष्ठ टूर्नामेंट लेकर आया है।”
पहली बार 2018 में आयोजित टाटा स्टील शतरंज इंडिया टूर्नामेंट को प्रतिष्ठित टाटा स्टील मास्टर्स की सहयोगी प्रतियोगिता माना जाता है। विशेष रूप से, यह उन कुछ शतरंज प्रतियोगिताओं में से एक है जो पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए समान पुरस्कार राशि प्रदान करती है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।