मधुकर ने की शानदार बल्लेबाजी, न्यू लाइट ने एलिना को हराया
लखनऊ, 01 नवम्बर (हि.स.)। बाबू बनारसी दास क्रिकेट क्लब के सी डिविजन में न्यू लाइट क्रिकेट क्लब ने एलिना क्रिकेट क्लब को तीन विकेट से हरा दिया। न्यू लाइट के गेंदबाज मधुकर मोहन के सामने न्यू लाइट के बल्लेबाज मैदान में टिक नहीं सके।
एलिना क्रिकेट क्लब की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर से पहले ही 109 रन बनाकर आउट हो गयी। सलामी बल्लेबाज आकाश पटेल मात्र एक रन बना सके। वहीं सर्वाधिक 32 रन का योगदान अंकित ने दिया। न्यू लाइट की टीम ने सात विकेट पर ही 110 रन बना ली और तीन विकेट से मैच को जीत लिया। सलामी बल्लेबाज निर्मल कुमार शून्य पर ही पवेलियन लौट गये। वहीं पार्थ नायर ने 22 रन बनाये, जबकि सबसे अधिक 24 रन का योगदान शैलेंद्र यादव ने दिया। ऋषभ कुमार ने 21 रन बनाये।
हिन्दुस्थान समाचार/ उपेन्द्र/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।