हाकी चैंपियनशिप : साइ ने नार्दर्न रेलवे का दी मात

WhatsApp Channel Join Now
हाकी चैंपियनशिप : साइ ने नार्दर्न रेलवे का दी मात


लखनऊ, 22 अगस्त (हि.स.)।

हाकी लीग सीनियर मेन चैंपियनशिप टूर्नामेंट में गुरुवार को दो मैच खेले गये। पहले मैच

में साइ लखनऊ की टीम ने नार्दर्न रेलवे को हरा दिया। वहीं दूसरा मुकाबला उप्र पुलिस

और स्पार्ट्स हास्टल के बीच हुआ, जिसमें दोनों टीमें बराबर पर रहीं। ट्राइ बेकर के

माध्यम से स्पोर्टस हास्टल ने मैच में विजय प्राप्त की।

दोपहर बाद मोहम्मद

शाहिद स्टेडियम, विजयंत खंड में शुरू हुए पहले मैच में साइ और नार्दर्न रेलवे ने पहले

हाफ में जबरदस्त टक्कर दिये और कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी। दूसरे हाफ में 27वें मिनट

में साइ ने एक गोल कर बढ़त बना ली। इसके बाद लगातार साइ की टीम आगे बढ़ती गयी। तीसरे

हाफ में 35वें और 43 मिनट में एक-एक गोल दागे। वहीं चौथे हाफ में 47वें मिनट, 49वें

मिनट, 57वें मिनट, 59वें मिनट में गोलकर नार्दर्न रेलवे को 7-0 से हरा दिया।

वहीं दूसरे मैच में

स्पोर्टस हास्टल और उप्र पुलिस के बीच जबरदस्त टक्कर हुई। पहले हाफ में काई भी टीम

गोल नहीं कर सकी। वहीं दूसरे हाफ में 20वें मिनट में उप्र पुलिस ने पहला गोल किया,

लेकिन तुरंत 22वें मिनट में स्पोर्टस हास्टल ने एक गोल कर बराबरी कर ली। तीसरे हाफ

में 32वें मिनट में पुन: उप्र पुलिस ने एक गोल किया। इसके बाद तीसरे हाफ के ही 39वें

मिनट में स्पोर्टस हास्टल ने एक गोल कर बराबरी करते हुए चौथे हाफ के 52वें मिनट में

एक गोल कर बढ़त बना ली। 53वें मिनट में उप्र पुलिस ने एक गोलकर बराबरी कर ली। इसके बाद

ट्राई ब्रेकर माध्यम से हुए मैच में स्पोर्टस हास्टल ने तीन-एक से मैच को जीत लिया।

हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र नाथ राय / मोहित वर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story