सुपर ओवर में मुरादाबाद को हराकर लखनऊ ने खिताब पर किया कब्जा

सुपर ओवर में मुरादाबाद को हराकर लखनऊ ने खिताब पर किया कब्जा
WhatsApp Channel Join Now


सुपर ओवर में मुरादाबाद को हराकर लखनऊ ने खिताब पर किया कब्जा


उरई, 16 दिसम्बर (हि.स.)। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ लखनऊ (सीएएल-22 क्रिकेट टीम) ने 47वीं ऑल इंडिया चीफ जस्टिस जगदीश भल्ला मेमोरियल अंडर-22 क्रिकेट टूर्नामेंट की ट्रॉफी पर सुपर ओवर में जीत की बदौलत कब्जा कर लिया। उरई में खेले गए फाइनल मुकाबले के सुपर ओवर में लखनऊ से पी.पांडेय ने 4 चौके व दो छक्के से 28 रन बनाए। जवाब में मुरादाबाद से आर्यन चौधरी ने 11 व कासिम ने चार रन बनाए और सुपर ओवर में टीम के कुल 15 रन ही बना सके।

इससे पूर्व मुरादाबाद डीसीए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 245 रन बनाए। जवाब में लखनऊ अंडर-22 टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए निर्धारित ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 245 रन ही बना सकी, जिससे मुकाबला टाई हो गया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरे मुरादाबाद के बल्लेबाजों ने उम्दा खेल दिखाया। सलामी बल्लेबाज अकीब अंसारी (98 रन, 49 गेंद, 12 चौके, 7 छक्के) दो रन से शतक से चूक गए। सरफराज पाशा ने 24, आर्यन चौधरी ने 47 व अभय अग्रवाल ने नाबाद 38 रन बनाए।

लखनऊ टीम से विप्रज निगम ने दो विकेट की सफलता हासिल की। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की शुरुआत अच्छी नहीं रही और हिमांशु सिंह (18) टीम के 19 रन के कुल स्कोर पर पवैलियन लौट गए। उनके बाद उतरे पी.पांडेय ने 62 गेंदों पर 6 चौके व 11 छक्के से 119 रन की आतिशी शतकीय पारी खेली। पी.पांडेय ने कृतुराज सिंह (38) के साथ दूसरे विकेट के लिए 84 रन, अजीत वर्मा (31) के साथ तीसरे विकेट के लिए 61 रन और विप्रज निगम (नाबाद 29) के साथ चौथे विकेट के लिए 79 रन जोड़े। इन तीन साझेदारियों की बदौलत लखनऊ मैच टाई कराने में सफल रहा।

हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र/पदुम नारायण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story