लखनऊ ’बी’ ओवरऑल चैम्पियनशिप, उत्तराखंड उपविजेता
प्रयागराज, 11 अगस्त (हि.स.)। सीआईएससीई उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड क्षेत्रीय अंडर-14, अंडर-17 एवं अंडर-19 बालक एवं बालिका तैराकी प्रतियोगिता में लखनऊ ’बी’ ने 314 अंक लेकर ओवरऑल चैम्पियनशिप पर कब्ज़ा जमाया। उत्तराखंड की टीम 289 अंक के साथ उपविजेता बनी।
सेंट जोसेफ कॉलेज में रविवार को सम्पन्न हुई प्रतियोगिता में अंडर-14 बालक वर्ग में लखनऊ बी के चैतन्य व प्रणव मंगलम, बालिका वर्ग में उत्तराखंड की नाम्या महतो, अंडर-17 बालक वर्ग में आगरा के तोशम गुप्ता व लखनऊ बी के शिव जायसवाल, बालिका वर्ग में लखनऊ ’ए’ की काव्या खन्ना, अंडर-19 बालक वर्ग में देवांश मिश्र, अयान यादव, अभि श्रीवास्तव (लखनऊ ’बी’) व प्रयागराज के हर्ष पुरवार, बालिका वर्ग में लखनऊ ’बी’ की शुभांगी, उत्तराखंड की ज़ोया सिंह व यशवी अग्रवाल ने व्यक्तिगत उपाधि पर कब्ज़ा जमाया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि 6वीं यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी प्रयागराज की प्रशासनिक अधिकरी मेजर (डॉ.) फ़राह दीबा एवं विशिष्ट अतिथि प्रयागराज की सीआईएससीई क्षेत्रीय समन्वयक एवं संत जॉन अकादमी करछना की प्रधानाचार्या डॉ. जरीन रिजवी ने पुरस्कार वितरित किया। प्रधानाचार्य रेव्ह फादर वाल्टर डी सिल्वा ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह प्रदान किया एवं अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम की संचालक शिक्षिका डॉ.लिंडा गैफनी ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, प्रधानाचार्य फादर वाल्टर डी सिल्वा, प्रयागराज के प्रांतीय शिक्षा अधिकारी फादर लॉरेंस फ़र्नान्डिस, हेडमास्टर फादर मेल्विन पेस, एडिशनल एडमिनिस्ट्रेटर औब्री मगावन, मुख्य समन्वयक ज्योति दुबे और संत जोसेफ कॉलेज प्रयागराज की काउंसलर अपर्णा रंजन का स्वागत किया।
प्रधानाचार्य ने दूसरे पूल के प्रबंधक गौरव अग्रवाल एवं उनकी धर्मपत्नी सौम्या अग्रवाल को विशेष आभार व्यक्त किया। उन्होंने खेल संयोजक शबी रफीक, लेफ्टिनेंट अजहर उस्मानी, कप्तान (सेवानिवृत) एबी सिंह, जहीर अब्बास, केसी बिस्वास, यशवंत सिंह, डैनी इक्का, पूनम सिंह, शुभम चंद्रा, उत्कर्ष कुमार शर्मा, हर्षित ग्लैडविन, प्रतिभा शुक्ला के विशेष योगदान की सराहना की।
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र / बृजनंदन यादव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।