आईपीएल इतिहास के अब तक के सबसे 10 महंगे खिलाड़ियों पर एक नजर, ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड का जलवा

आईपीएल इतिहास के अब तक के सबसे 10 महंगे खिलाड़ियों पर एक नजर, ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड का जलवा
WhatsApp Channel Join Now
आईपीएल इतिहास के अब तक के सबसे 10 महंगे खिलाड़ियों पर एक नजर, ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड का जलवा


नई दिल्ली, 19 दिसंबर (हि.स.)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नए सीज़न के लिए दुबई के कोका-कोला एरेना में हो रही खिलाड़ियों की नीलामी में कई रिकॉर्ड टूटे। मिचेल स्टार्क, ट्रैविस हेड और पैट कमिंस सहित कई विदेशी खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजी ने भारी बोली लगाई।

स्टार्क को जहां केकेआर ने 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा, वही, सनराइजर्स हैदराबाद ने पैट कमिंस को 20.50 करोड़ रुपये में खरीदा। आइये नजर डालते हैं आईपीएल इतिहास में अब तक के सबसे महंगे 10 खिलाड़ी----

आईपीएल इतिहास में अब तक के सबसे महंगे 10 खिलाड़ी

1-मिचेल स्टार्क (केकेआर- 24.75 करोड़ रुपये वर्ष-2024),

2- पैट कमिंस (सनराइजर्स हैदराबाद 20. 50 करोड़ रुपये वर्ष 2024),

3-सैम करन (पंजाब किंग्स-18.50 करोड़ रुपये-वर्ष 2023),

4-कैमरन ग्रीन (मुंबई इंडियंस-17.50 करोड़ रुपये-वर्ष 2023),

5-बेन स्टोक्स (चेन्नई सुपर किंग्स-16.25 करोड़ रुपये-वर्ष 2023),

6-क्रिस मॉरिस (राजस्थान रॉयल्स-16.25 करोड़ रुपये-वर्ष 2021),

7-निकोलस पूरन (लखनऊ सुपर जाइंट्स -16 करोड़ रुपये-वर्ष 2023),

8-युवराज सिंह (दिल्ली डेयरडेविल्स- 16 करोड़ रुपये-वर्ष 2015),

9-पैट कमिंस (कोलकाता नाइट राइडर्स- 15.50 करोड़ रुपये-वर्ष 2020),

10-ईशान किशन (मुंबई इंडियंस- 15.25 करोड़ रुपये वर्ष-2022)।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story