इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में आयरलैंड की कप्तानी करेंगी गैबी लुईस

WhatsApp Channel Join Now
इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में आयरलैंड की कप्तानी करेंगी गैबी लुईस


डबलिन, 31 अगस्त (हि.स.)। गैबी लुईस इस महीने की शुरुआत में श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में लगी चोट से उबर चुकी हैं और अब वह इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर होने वाली व्हाइट-बॉल सीरीज़ में आयरलैंड की अगुआई करेंगी। हालांकि नियमित कप्तान लॉरा डेलानी श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में टखने में लगी चोट से अभी तक उबर नहीं सकीं हैं।

श्रीलंका के खिलाफ वनडे में डेब्यू करने वाली एलिस टेक्टर को पहली बार टी20 टीम में शामिल किया गया है। वह आयरलैंड के पुरुष बल्लेबाज हैरी टेक्टर की बहन हैं। श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच में चोटिल होने वाली ऊना रेमंड-होए दोनों सफेद गेंद वाली टीमों में वापस आ गई हैं। वह इस महीने की शुरुआत में पांच साल के अंतराल के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लौटी थीं।

राष्ट्रीय चयनकर्ता सियारा ओ'ब्रायन ने कहा, हमें निराशा है कि लॉरा की चोट पहले से कहीं ज़्यादा गंभीर है और उनके वर्षों के अनुभव और नेतृत्व की कमी खलेगी। हालांकि, गैबी ने लॉरा की अनुपस्थिति में पहले भी नेतृत्व किया है। हम इंग्लैंड सीरीज़ के लिए उनके नेतृत्व में आने से बहुत सहज हैं और जानते हैं कि वह इस भूमिका में अपने बेहतरीन उच्च मानकों को लेकर आएंगी। यह एक युवा टीम है, जिसकी औसत आयु 22 वर्ष से कम है और हम उम्मीद करते हैं कि सभी आयरिश क्रिकेट प्रशंसक टीम का समर्थन करेंगे।

श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 में अपना पहला शतक बनाने वाली लुईस, टी20आई में आयरलैंड की सबसे ज़्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं और डेलानी के बाद दूसरी सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ अपनी पहली वनडे जीत में आयरलैंड की कप्तानी की, एक ऐसी सीरीज़ जिसने आयरलैंड को महिला चैंपियनशिप 2022-25 में अपना पहला अंक दिलाया।

14 खिलाड़ियों में से 12 खिलाड़ी दोनों सफेद गेंद वाली टीमों में शामिल हैं। अलाना डेलजेल और जोआना लॉघ्रान केवल वनडे का हिस्सा हैं, जबकि एवा कैनिंग और क्रिस्टीना कूल्टर रीली केवल टी20आई टीम में हैं। आयरलैंड और इंग्लैंड तीन वनडे मैच (महिला चैंपियनशिप का हिस्सा) बेलफास्ट में खेलेंगे, उसके बाद तीन टी20आई के लिए डबलिन जाएंगे।

इंग्लैंड के विरुद्ध वनडे के लिए आयरलैंड की टीम-

गैबी लुईस (कप्तान), अलाना डेलजेल, सारा फोर्ब्स, एमी हंटर, अर्लीन केली, जोआना लॉघ्रन, एमी मैगुएर, जेन मैगुएर, लीह पॉल, ओरला प्रेंडरगैस्ट, ऊना रेमंड-होए, फ्रेया सार्जेंट, रेबेका स्टोकेल, एलिस टेक्टर।

इंग्लैंड के विरुद्ध टी20 के लिए आयरलैंड की टीम-

गैबी लुईस (कप्तान), एवा कैनिंग, क्रिस्टीना कूल्टर रीली, सारा फोर्ब्स, एमी हंटर, अर्लीन केली, एमी मैगुएर, जेन मैगुएर, लीह पॉल, ओरला प्रेंडरगैस्ट, ऊना रेमंड-होए, फ्रेया सार्जेंट, रेबेका स्टोकेल, एलिस टेक्टर।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story