एसएसपी ने पावर लिफ्टिंग फेडरेशन चैंपियनशिप में विजेता महिला कांस्टेबल पुष्पा चाहर काे किया सम्मानित

WhatsApp Channel Join Now
एसएसपी ने पावर लिफ्टिंग फेडरेशन चैंपियनशिप में विजेता महिला कांस्टेबल पुष्पा चाहर काे किया सम्मानित


मुरादाबाद, 15 जुलाई (हि.स.)। राष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग फेडरेशन चैंपियनशिप में मुरादाबाद की महिला कांस्टेबल पुष्पा चाहर द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त करने पर मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया।

पावर लिफ्टिंग फेडरेशन चैंपियनशिप में महिला कांस्टेबल पुष्पा चाहर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त करने पर एसएसपी कार्यालय के सभागार में आज सम्मान समारोह का आयाेजन हुआ। इसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने कहा कि पुष्पा चाहर ने उप्र पुलिस के साथ पूरे पुलिस महकमे का और मुरादाबाद जनपद का नाम रोशन किया है। एसएसपी ने आगे कहा कि साथी पुलिस कर्मियों को पावर लिफ्टिंग प्लेयर पुष्पा से प्रेरणा लेनी चाहिए। पुष्पा चाहर अपनी ड्यूटी के साथ पूरे मन से खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रही हैं और श्रेष्ठ स्थान प्राप्त कर रही है। इस दाैरान साथी कर्मियाें ने पुष्पा काे प्राेत्साहित करते हुए बधाई दी।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल / मोहित वर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story