ऑस्ट्रेलिया की डेविस कप टीम में शामिल हुए फिटनेस से जूझ रहे किर्गियोस 

WhatsApp Channel Join Now
ऑस्ट्रेलिया की डेविस कप टीम में शामिल हुए फिटनेस से जूझ रहे किर्गियोस 


नई दिल्ली, 7 जनवरी (हि.स.)। पूर्व विंबलडन फाइनलिस्ट निक किर्गियोस को इस महीने के अंत में स्वीडन के खिलाफ होने वाले डेविस कप मुकाबले के लिए अप्रत्याशित रूप से ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया है।

29 वर्षीय खिलाड़ी को कप्तान लेटन हेविट ने दुनिया के आठवें नंबर के खिलाड़ी एलेक्स डी मिनौर, जॉर्डन थॉम्पसन और थानासी कोकिनाकिस के साथ 31 जनवरी और 1 फरवरी को स्टॉकहोम में होने वाले मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलियाई लाइन-अप में चुना है।

किर्गियोस को घुटने, पैर और कलाई की चोटों के कारण 2022 से फिटनेस के लिए संघर्ष करने के बावजूद चुना गया है, जबकि रविवार से शुरू होने वाले ऑस्ट्रेलियन ओपन में उनकी भागीदारी अनिश्चित बनी हुई है।

पिछले सप्ताह ब्रिसबेन इंटरनेशनल से बाहर होने के बाद उन्होंने ग्रैंड स्लैम टेनिस के तनाव को संभालने की अपनी क्षमता पर संदेह जताया, जिसमें जियोवानी एमपेट्शी पेरीकार्ड से तीन सेटों में हार का सामना करना पड़ा। पिछले मंगलवार को मिली हार के बाद उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि मुझे लगभग चमत्कार की जरूरत है और मुझे अपनी कलाई को ग्रैंड स्लैम में टिकाए रखने के लिए सितारों की तरह संरेखित होने की जरूरत है।

डेविस कप टीम में किर्गियोस के शामिल होने से वह कोकिनाकिस के साथ अपनी युगल साझेदारी को फिर से जीवंत कर सकते हैं, जिसके साथ उन्होंने तीन साल पहले ऑस्ट्रेलियन ओपन में पुरुष युगल खिताब जीता था।

उन्होंने आखिरी बार नवंबर 2019 में डेविस कप खेला था और 2022 में विंबलडन के फाइनल में पहुंचे थे, जहां वह नोवाक जोकोविच से चार सेटों में हार गए थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story