विश्व कप के लिए कानपुर के कुलदीप ने तीसरी बार भारतीय टीम में बनायी जगह
कानपुर, 30 अप्रैल (हि.स.)। अमेरिका और वेस्टइंडीज में दो जून से शुरू हो रहे आईसीसी टी-20 विश्व कप के लिये मंगलवार को भारतीय टीम का एलान हो गया है। बीसीसीआई सचिव ने रोहित शर्मा की कप्तानी में 15 सदस्यीय टीम की घोषणा करते हुए चार रिजर्व खिलाड़ी भी शामिल किये हैं। कानपुर के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव भी भारतीय टीम में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए।
कुलदीप यादव को भारतीय टीम में तीसरी बार विश्वकप खेलने के लिए चुना गया है। इससे पहले वह 2022 और 2023 के विश्वकप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। 35 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच खेलने वाले कुलदीप के विश्वकप टीम में चयन होने पर कानपुर के क्रिकेट प्रेमियों ने खुशियां मनायी। जाजमऊ स्थित उनकी होम ग्राउंड रोवर्स मैदान में खिलाड़ियों ने एक-दूसरे का मुंह मीठा कराया और उनके विश्वकप मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए दुआ की।
भारतीय टीम में कई खिलाड़ियों को इस समय चल रहे आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने का इनाम मिला है। जिसमें शिवम दुबे, रिषभ पंत, युजवेंद्र चहल आदि शामिल है। भारत का विश्वकप में अभियान 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ न्यूयार्क में शुरू होगा। ग्रुप-ए में शामिल भारत का दूसरा मैच 9 जून को पाकिस्तान, 12 जून को तीसरा मुकाबला अमेरिका और 15 जून को चौथा मुकाबला कनाडा से होगा। टी-20 वर्ल्ड कप में ग्रुप स्टेज के मुकाबले 2 से 17 जून तक होंगे। 19 से 24 जून तक सुपर-8 स्टेज के मुकाबले होंगे। फिर 26 जून से नॉकआउट स्टेज शुरू होगा। सुपर-8 और नॉकआउट मैच वेस्टइंडीज में होंगे। फाइनल मैच 29 जून को वेस्टइंडीज के बारबाडोस शहर में होगा।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।