दंगल में कुलदीप ने श्याम फिरोजाबाद को दी जोरदार पटखनी

WhatsApp Channel Join Now
दंगल में कुलदीप ने श्याम फिरोजाबाद को दी जोरदार पटखनी


--विशाल दंगल के साथ भुइयारानी का मेला सम्पन्न

हमीरपुर, 23 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के सुमेरपुर क्षेत्र के मुंडेरा गांव के भुंइयारानी मंदिर के तीन दिवसीय मेले के आखिरी दिन मंगलवार को आयोजित दंगल में नामी गिरामी पहलवानों के मध्य रोमांचक कुश्तियां हुई। दंगल का शुभारम्भ ब्लॉक प्रमुख जयनरायन सिंह यादव एवं हमीरपुर नगर पालिका अध्यक्ष कुलदीप निषाद ने पहलवानों के हाथ मिलवाकर किया।

प्रतिवर्ष की भांति इस साल भी मुंडेरा के भुंइयारानी मंदिर प्रांगण में तीन दिवसीय मेले का आयोजन किया गया। मेले के आखिरी दिन विशाल दंगल का आयोजन हुआ। इस मौके पर सम्पन्न हुई कुश्तियाें में हाथरस के शिवा को अलीगढ़ के समीर ने पटकनी दी। हाथरस के अरुण को जालौन के गोलू ने चित कर दिया। फिरोजाबाद के श्याम को टेढ़ा के कुलदीप ने हराया। कैथी के रामबाबू को राजस्थान के भूरा ने परास्त किया। इंगोहटा के कल्लू को टेढ़ा के विपुल ने हराया। राजस्थान के विवेक को कुसमरा के हुकुम ने जोरदार पटकनी दी। जालौन के भूपेंद्र को फिरोजाबाद के रवि ने चित्त किया। आगरा के प्रियदर्शन को कानपुर के सौमित्र सिंह ने पटकनी दी।

इसके अलावा अन्य पहलवानों के मध्य रोमांचक कुश्तियां हुई। रेफरी की भूमिका सूरजपाल सिंह तिलसरस एवं रामकिशुन नन्ना सुमेरपुर ने निभाई। संचालन सुरेश यादव दपसौरा एवं वीरेंद्र यादव टेढ़ा ने किया। इस मौके पर ग्राम प्रधान अनिरुद्ध सिंह, रमाकांत द्विवेदी, लालाराम यादव, अमोल सिंह, रामकिशोर यादव, शशिकांत शुक्ला आदि मौजूद रहे। दंगल देखने के लिए आसपास के गांव से भारी भीड़ उमड़ी हुई थी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा

Share this story