आईपीएल 2024: केकेआर ने अल्लाह गजनफर और राजस्थान ने केशव महाराज को टीम से जोड़ा

आईपीएल 2024: केकेआर ने अल्लाह गजनफर और राजस्थान ने केशव महाराज को टीम से जोड़ा
WhatsApp Channel Join Now
आईपीएल 2024: केकेआर ने अल्लाह गजनफर और राजस्थान ने केशव महाराज को टीम से जोड़ा


आईपीएल 2024: केकेआर ने अल्लाह गजनफर और राजस्थान ने केशव महाराज को टीम से जोड़ा


दिल्ली, 28 मार्च (हि.स.)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में एक सप्ताह के खेल होने के बाद दो फ्रेंचाइजी टीमों कोलकाता नाइटराइडर्स और राजस्थान रॉयल्स ने एक-एक रिप्लेसमेंट की घोषणा की है। कोलकाता ने जहां चोटिल गेंदबाज मुजीब उर रहमान की जगह अफगानिस्तान के ही 16 साल के मिस्ट्री स्पिनर अल्लाह गजनफर को स्क्वॉड में शामिल किया है। वहीं, राजस्थान ने तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की जगह दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज को स्क्वॉड में जोड़ा है।

आईपीएल की ओर से गुरुवार को जारी आधिकारिक बयान में बताया गया है कि उक्त दोनों फ्रेंचाइजियों ने खिलाड़ियों की चोट को देखते हुए यह बदलाव किया है। बयान के अनुसार “कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुजीब उर रहमान के स्थान पर अल्लाह गजनफर को शामिल किया है। तो केशव महाराज प्रसिद्ध कृष्णा के स्थान पर राजस्थान रॉयल्स की टीम से जुड़े हैं।”

अफगानिस्तान के इस 16 वर्षीय युवा गेंदबाज अल्लाह गजनफर ने अबतक 2 एकदिवसीय मैच खेले हैं। जबकि 3 टी20 और 6 लिस्ट-ए मैच का अनुभव उनके पास है। केकेआर ने गजनफर को उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपये पर स्क्वॉड में शामिल किया है।

उधर, दक्षिण अफ्रीका के स्पिन गेंदबाज केशव महाराज पहले लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ नेट गेंदबाज के तौर पर जुड़े थे। ऐसे में जब प्रसिद्ध कृष्णा ने हाल ही में बाएं क्वाड्रिसेप्स की सर्जरी कराई तब राजस्थान ने केशव को अपनी टीम के साथ जोड़ा। राजस्थान रॉयल्स ने केशव महाराज को बेस प्राइज 50 लाख रुपये में स्क्वॉड में शामिल किया है। केशव ने 27 टी20 इंटरनेशनल, 44 एकदिवसीय और 50 टेस्ट मैच खेले हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/आकाश/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story