ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके किशोर जेना, अविनाश साबले पेरिस डायमंड लीग में लेंगे हिस्सा

ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके किशोर जेना, अविनाश साबले पेरिस डायमंड लीग में लेंगे हिस्सा
WhatsApp Channel Join Now
ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके किशोर जेना, अविनाश साबले पेरिस डायमंड लीग में लेंगे हिस्सा


ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके किशोर जेना, अविनाश साबले पेरिस डायमंड लीग में लेंगे हिस्सा


नई दिल्ली, 6 जुलाई (हि.स.)। 2024 वांडा डायमंड लीग की आठवीं मीट रविवार को फ्रांस के पेरिस के चार्लेटी स्टेडियम में होने वाली है। प्रीमियर ट्रैक-एंड-फील्ड मीट में पेरिस 2024 के लिए क्वालीफाई कर चुके किशोर जेना और अविनाश साबले भाग लेंगे।

जेना पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा में एंडरसन पीटर्स (ग्रेनाडा), टोक्यो 2020 रजत पदक विजेता जैकब वडलेज (चेक गणराज्य), जूलियन वेबर (जर्मनी) और अरशद नदीम (पाकिस्तान) जैसे खिलाड़ियों के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करेंगे।

अविनाश साबले पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज़ में 17 धावकों के साथ मजबूत प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे, जिसमें साइमन किप्रॉप कोच (केन्या), अब्राहम किबिवोट (केन्या), रयुजी मिउरा (जापान) और डैनियल आर्से (स्पेन) जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।

पुरुषों की पोल वॉल्ट स्पर्धा में स्वीडिश पोल वॉल्ट सनसनी आर्मंड डुप्लांटिस शामिल होंगे, जिन्होंने इस सीज़न के ज़ियामेन इवेंट में नया विश्व रिकॉर्ड (6.24 मीटर) बनाया था। उनके साथ, पाँच ओलंपिक चैंपियन, छह विश्व चैंपियन और 12 मौजूदा यूरोपीय चैंपियन पेरिस में प्रतिस्पर्धा करने के लिए तैयार हैं।

इससे पहले, मौजूदा ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने स्पष्ट किया था कि पेरिस डायमंड लीग उनके कैलेंडर का हिस्सा नहीं है और उनका ध्यान पेरिस ओलंपिक की तैयारी पर है।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story