किशन यूपी अंडर-19 क्रिकेट टीम में
प्रयागराज, 01 अक्टूबर (हि.स.)। शहर के युवा गेंदबाज किशन सिंह को उत्तर प्रदेश की अंडर-19 क्रिकेट टीम में शामिल किया गया है। उत्तर प्रदेश की टीम चार अक्टूबर को पुडुचेरी में हरियाणा के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेलेगी। डीपीएस मैदान पर आशीष नेहरा अकादमी में स्वाति सिंह से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले किशन सिंह विगत दो वर्षों से आईपीएल में गुजरात टाइटंस के नेट गेंदबाज के रूप में सेवा दे रहे हैं। किशन के चयन पर एएनसीए के सहायक कोच यशवर्धन, मोहसिन और शिवराम ने हर्ष जताया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।