किंग्स क्लब ने टी-20 कप का खि़ताब जीता

किंग्स क्लब ने टी-20 कप का खि़ताब जीता
WhatsApp Channel Join Now
किंग्स क्लब ने टी-20 कप का खि़ताब जीता


--वैभव बेस्ट बैटर, मनीष बेस्ट बॉलर, आयुष मैन ऑफ दि टूर्नामेंट

प्रयागराज, 07 अप्रैल (हि.स.)। किंग्स क्लब ने थंडर स्ट्राइकर को पांच रन से हराकर त्रिवेणी हर्बल प्रोडक्ट टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के खि़ताब पर कब्जा जमा लिया। डीएवी कॉलेज मैदान पर रविवार को खेले गए खिताबी मुकाबले में किंग्स क्लब ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 160 रन (साहेब लाल 49, वैभव जायसवाल 40, कौशल किशोर 23, मनीष कुमार 3-27, मुन्ना कुमार 2-36) बनाये। जवाब में थंडर स्ट्राइकर की टीम 19.3 ओवर में 155 रन (कौशलेंद्र 45, वरुण कुमार 28 नाबाद, उपेंद्र 22, निशांत 3-26, रॉकी 2-22, कौशल किशोर 2-24) पर सिमट गई।

मुख्य अतिथि त्रिवेणी हर्बल प्रोडक्ट के प्रबंध निदेशक एसके जैन ने पुरस्कार वितरित किये। साहेब लाल को मैन ऑफ दि मैच, वैभव को बेस्ट बैटर, मनीष कुमार को बेस्ट बॉलर और आयुष तिवारी को मैन ऑफ दि टूर्नामेंट चुना गया।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story