खिलाड़ी मेजर ध्यान चंद्रजी को अपना आदर्श मानें : रितेश गुप्ता

WhatsApp Channel Join Now
खिलाड़ी मेजर ध्यान चंद्रजी को अपना आदर्श मानें : रितेश गुप्ता


खिलाड़ी मेजर ध्यान चंद्रजी को अपना आदर्श मानें : रितेश गुप्ता


मुरादाबाद, 31 अगस्त (हि.स.)। खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश द्वारा स्व. मेजर ध्यान चंद के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार काे राष्ट्रीय खेल दिवस सप्ताह के अंतर्गत हाकी, बालक खो-खो, बालीबाल, बास्केटबाल व लेमन रेस के फाइनल मैच हुए। मुख्य अतिथि नगर विधायक रितेश गुप्ता व विशिष्ट अतिथि मुख्य कोषाधिकारी रेनू बौद्ध रहीं। क्षेत्रीय कीड़ाधिकारी प्रेम कुमार व क्षेत्रीय ओलम्पिक संघ के संयुक्त सचिव डा. अजय पाठक ने अतिथियों का बुकें एवं प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया। अंत में मुख्य अतिथि रितेश गुप्ता एवं विशिष्ट अतिथि रेनू बौद्ध ने विभिन्न खेलों के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

नगर विधायक रितेश गुप्ता ने कहा कि खिलाड़ी मेजर ध्यान चंद्र को अपना आदर्श मानें। कोई भी खिलाड़ी जिस खेल को भी खेलें पूरे मन से खेले। कोई भी खेल छोटा या बड़ा नहीं होता हैं। खेल प्रतियोगिता में जीत दर्ज करने वाले खिलाड़ी अपने जिले, अपने प्रदेश और अपने देश का नाम रोशन करते हैं।

क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी प्रेम कुमार ने प्रतियोगिता के परिणाम की जानकारी देते हुए बताया कि हाकी में विजेता टीम पारकर इंटर कालेज और उप विजेता स्टेडियम बालक ए टीम, बालक खो-खो प्रतियोगिता में विजेता स्टेडियम ए टीम व उपविजेता टीम स्टेडियम बी टीम बनीं। इसी तरह बालीबाल विजेता टीम सोनकपुर स्टेडियम, उपविजेता जीएमएस कालेज, बास्केटबाल में विजेता टीम सोनकपुर स्टेडियम उपविजेता एसएनवीए क्लब बना। इसके अलावा लेमन रेस में बालक वर्ग प्रथम स्थान राजन, द्वितीय स्थान अदित्य, तृतीय शांतनु, बालिका वर्ग प्रथम में सोनी व द्वितीय आशी, तृतीय लक्ष्मी रहीं।

इस अवसर पर ललिता चौहान एथलेटिक्स प्रशिक्षक, नेहा हाकी प्रशिक्षक, मौ. आसिफ सिद्दीकी बैडमिंटन प्रशिक्षक, रूचि अग्रवाल, निशा वालीबाल प्रशिक्षक, धीरज कुमार, खो-खो प्रशिक्षक, ललिता चौहान, एथलेटिक्स प्रशिक्षक सीनियर खिलाडी अमित एवं सीएल वर्मा, प्रदीप सक्सैना, नरेशपाल उपस्थित रहे। प्रतियोगिता का संचालन क्षेत्रीय खेल कार्यालय, मुरादाबाद द्वारा किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story