'खेलो प्रयागराज महापौर कप' प्रतियोगिता 25 दिसम्बर से
प्रयागराज, 23 दिसम्बर (हि.स.)। प्रयागराज में होनहार खिलाड़ियों की प्रतिभा को सामने लाने एवं उनको आगे बढ़ाने के लिए नगर निगम पहली बार मंच प्रदान कर रहा है। इसके अंतर्गत नगर निगम ‘खेलो प्रयागराज महापौर कप’ प्रतियोगिता का आयोजन 25 दिसम्बर से 05 जनवरी तक करा रहा है। जिसमें सभी खेलों की विधाओं में निगम विजेताओं को सम्मानित करेगा।
यह जानकारी शनिवार को महापौर गणेश केसरवानी ने पत्रकारों को नगर निगम में दी। उन्होंने कहा कि 2014 के पूर्व खेलों की स्थिति दयनीय थी। लेकिन जब से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आए उन्होंने परम्परागत खेलों को आगे बढ़ाने का पूरा प्रयास किया। उन्होंने बताया कि इसी के तहत खेलों को बढ़ावा देने के लिए निगम ने इस आयोजन का फैसला लिया है।
उन्होंने कहा कि इसमें कुल 09 खेलों बास्केटबॉल, कबड्डी, हैण्डबॉल, हॉकी, खो-खो, वॉलीबाल, एथलेटिक्स, टेनिस, रोइंग आदि को शामिल किया गया है। इनमें अभी तक 8-8 टीमें बालक एवं बालिकाओं (लगभग 1500) ने अपना रजिस्ट्रेशन करा लिया है।
महापौर ने कहा कि बताया कि इसका उद्घाटन 25 दिसम्बर को दो बजे और समापन 05 जनवरी को चन्द्रशेखर आजाद पार्क के मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में होगा। प्रतियोगिता में नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नागरिक एवं शैक्षिक संस्थान के विद्यार्थी प्रतिभाग कर रहे हैं। इसके साथ ही पुलिस बल की टीम, रेलवे की टीम एवं अन्य विभागों की टीम भी प्रतिभाग कर रही है।
कार्यक्रम के संयोजक अन्तरराष्ट्रीय शतरंज खिलाड़ी आशीष कुमार द्विवेदी एवं अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बास्केटबाल आर.एस बेदी हैं। इस अवसर पर नगर आयुक्त चन्द्र मोहन गर्ग, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी पी.के द्विवेदी, आशीष कुमार द्विवेदी, आर.एस बेदी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।