खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025: असम की पहली टीम रवाना

WhatsApp Channel Join Now
खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025: असम की पहली टीम रवाना


गुवाहाटी, 1 मई (हि.स.)। 7वें खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लिए असम का पहला दल गुरुवार को गुवाहाटी से रवाना हो गया। ये खेल 4 से 15 मई तक बिहार और दिल्ली में आयोजित किए जाएंगे।

असम के शेफ डि मिशन और खेल एवं युवा कल्याण निदेशालय के सहायक निदेशक नबा बसुमतारी के अनुसार, बालिका कबड्डी और वॉलीबॉल टीमें राजधानी एक्सप्रेस से पटना के लिए रवाना हुईं। वहीं, जुडो, स्विमिंग, साइक्लिंग, सेपक टकरॉ और गतका के खिलाड़ी शुक्रवार को बसुमतारी के साथ यात्रा करेंगे।

पहली बार बिहार को खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मेजबानी सौंपी गई है। बिहार के पांच शहरों में विभिन्न प्रतियोगिताएं होंगी, जबकि शूटिंग, जिम्नास्टिक और ट्रैक साइक्लिंग की प्रतियोगिताएं नई दिल्ली में आयोजित की जाएंगी।

इस बार असम 27 खेलों में से 17 में हिस्सा लेगा। राज्य का दल कुल 135 सदस्यों का है, जिसमें 105 खिलाड़ी शामिल हैं — 42 लड़के और 63 लड़कियां।

सरुसजाई स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेल एवं युवा कल्याण विभाग, असम द्वारा एक भव्य विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर टीम की आधिकारिक जर्सी का अनावरण कर खिलाड़ियों को वितरित की गई, और राज्य सरकार की ओर से शुभकामनाएं दी गईं।

कार्यक्रम में विभाग के विशेष सचिव कौसर जमील हिलाली मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। साथ ही ओलंपियन तीरंदाज और अर्जुन पुरस्कार विजेता जयंत तालुकदार, अंतरराष्ट्रीय भारोत्तोलन कोच अनुप कोंवर, और उपनिदेशक नील हरित कौशिक भी मौजूद थे।

इस वर्ष खेलो इंडिया यूथ गेम्स में देशभर के 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के करीब 10,000 खिलाड़ी भाग लेंगे।

असम तैराकी, भारोत्तोलन, एथलेटिक्स, शूटिंग, मुक्केबाज़ी, साइक्लिंग, थांग-ता, टेबल टेनिस, योगासन, गतका, कलारिपयट्टू, जुडो, जिम्नास्टिक, मल्लखंब, सेपक टकरॉ और बालिका कबड्डी और वॉलीबॉल में प्रतिभाग करेगा।

पिछले वर्ष तमिलनाडु में आयोजित खेलों में असम ने 24 पदक जीतकर 17वां स्थान प्राप्त किया था, जो राज्य का असम के बाहर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। वहीं, असम का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2020 में गुवाहाटी में आयोजित तीसरे संस्करण में रहा, जब राज्य ने 76 पदक (20 स्वर्ण सहित) जीतकर कुल सातवां स्थान हासिल किया था।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

Share this story