खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स-अष्टलक्ष्मी 2023 गुवाहाटी में 19 फरवरी से

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स-अष्टलक्ष्मी 2023 गुवाहाटी में 19 फरवरी से
WhatsApp Channel Join Now
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स-अष्टलक्ष्मी 2023 गुवाहाटी में 19 फरवरी से


गुवाहाटी, 07 फरवरी (हि.स.)। आगामी 19 फरवरी से गुवाहाटी में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स- अष्टलक्ष्मी 2023 आयोजित किया जाएगा। 2020 में गुवाहाटी में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स के सफल आयोजन के बाद, फिर से आयोजित होने वाले खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स टूर्नामेंट के चौथे संस्करण को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए व्यापक तैयारी चल रही हैं। आगामी 19 से 29 फरवरी तक होने वाले टूर्नामेंट के लिए लोगो, जर्सी और थीम सांग तैयार किए गए हैं।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा और केंद्रीय खेल और युवा कल्याण राज्य मंत्री नीसिथ प्रमाणिक तथा असम सरकार के खेल और युवा मामलों की मंत्री नंदिता गार्लोसा औपचारिक रूप से पूर्वोत्तर के आठों राज्यों के प्रतिनिधित्व के साथ तैयार लोगो, एंथम, मासकोट, जर्सी और टार्च को लांच करेंगे। उल्लेखनीय है कि इस बार इस टूर्नामेंट में देशभर के 163 विश्वविद्यालयों के पांच हजार से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश/अरविंद

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story