खेलो इंडिया सब जूनियर महिला हॉकी: दूसरे दिन स्पोर्ट्स एक्सीलेंस सेंटर, साई शक्ति, घुम्मनहेरा, साई बाल ने दर्ज की जीत
नई दिल्ली, 22 दिसंबर (हि.स.)। दूसरे खेलो इंडिया सब जूनियर महिला हॉकी लीग के पहले चरण के दूसरे दिन शुक्रवार को खेलो इंडिया स्पोर्ट्स एक्सीलेंस सेंटर छत्तीसगढ़, साई शक्ति टीम, घुम्मनहेरा राइजर हॉकी अकादमी और साई बाल टीम ने अपने-अपने मैचों में जीत दर्ज की।
खेलो इंडिया स्पोर्ट्स एक्सीलेंस सेंटर छत्तीसगढ़ ने दर्ज की आसान जीत:
दिन के पहले मैच में खेलो इंडिया स्पोर्ट्स एक्सीलेंस सेंटर छत्तीसगढ़ ने राजा करण हॉकी अकादमी को 6-0 से हराया। खेलो इंडिया स्पोर्ट्स एक्सीलेंस सेंटर छत्तीसगढ़ के लिए मधु सिदार (3', 11', 43', 54') ने चार गोल किए, जबकि दामिनी खुसरो (55') और राधिका (60') ने एक-एक फील्ड गोल किया।
साई शक्ति टीम ने दर्ज की शानदार जीत:
दिन के दूसरे मैच में साई शक्ति टीम ने अनंतपुर स्पोर्ट्स एकेडमी को 20-0 से हराया। पूर्णिमा यादव (6', 18', 47', 49') ने चार गोल किए, रवीना (2', 39', 46'), कैप्टन काजल (4', 35', 49') और बिनाती मिंज (10' 57', 58') ने हैट्रिक बनाई, निशा दादेल (25', 26') और साक्षी (43', 54') ने दो-दो गोल किये, जबकि ख़ुशी (11'), प्रियंका (15') और नवरूप कौर (53') ने 1-1 गोल किया।
घुम्मनहेरा राइजर्स हॉकी अकादमी ने जय भारत हॉकी अकादमी को हराया:
दिन के तीसरे मैच में घुम्मनहेरा राइजर्स हॉकी अकादमी ने जय भारत हॉकी अकादमी को 3-1 से हराया। पहला हाफ गोलरहित रहने के बाद, घुम्मनहेरा राइजर्स हॉकी अकादमी के लिए दीपिका (33') ने गोल किया, लेकिन आशी (35') ने तुरंत जय भारत हॉकी अकादमी के लिए बराबरी का गोल किया। दो मिनट बाद कप्तान सुनैना (37') ने घुम्मनहेरा राइजर्स हॉकी अकादमी को फिर से बढ़त दिला दी, इसके बाद दीपिका (60') ने मैच का अपना दूसरा गोल करते हुए घुम्मनहेरा राइजर्स हॉकी अकादमी को 3-1 से जीत दिला दी।
साई बाल टीम ने दर्ज की बेहतरीन जीत:
दिन के चौथे मैच में साई बाल टीम ने सैल्यूट हॉकी अकादमी को 10-0 से हराया। रिया (29', 46', 60') ने हैट्रिक बनाई, शांति होरो (6', 17') ने दो गोल किए, जबकि सुकर मणि मुंडू (3'), वंदना पटेल (22'), गुलजन कुमारी (25') '), मंजिंदु (40') और लालतिलंचुंगी (54') ने एक-एक गोल किया।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।