खेलो इंडिया सब जूनियर महिला हॉकी लीग: साई बाल, ओडिशा नेवल और साई शक्ति ने दर्ज की जीत
नई दिल्ली, 4 जनवरी (हि.स.)। दूसरे खेलो इंडिया सब जूनियर महिला हॉकी लीग-चरण 2 के चौथे दिन साई बाल टीम, ओडिशा नेवल टाटा हॉकी हाई परफॉर्मेंस सेंटर और साई शक्ति टीम ने अपने-अपने मैचों में जीत दर्ज की।
साई बाल टीम ने दर्ज की व्यापक जीत:
दिन के पहले मैच में साई बाल टीम ने जय भारत हॉकी अकादमी को 10-0 से हराया। श्री विद्या थिरुमालासेट्टी (21', 24', 47'; 49') ने चार गोल किए, शांति होरो (22', 29', 36') ने हैट्रिक बनाई जबकि वंदना पटेल (32'), मुतुम प्रिया देवी (39') और ज्योति ज़ाक्सा (58') ने एक-एक गोल किया।
ओडिशा नेवल टाटा हॉकी हाई परफॉर्मेंस सेंटर मामूली अंतर से जीता:
दिन के दूसरे मैच में ओडिशा नेवल टाटा हॉकी हाई परफॉर्मेंस सेंटर ने प्रीतम सिवाच हॉकी अकादमी को 1-0 से हराया। पहले तीन क्वार्टर में कोई गोल नहीं हुआ। सानिया सैयद (48') ने ओडिशा नेवल टाटा हॉकी हाई परफॉर्मेंस सेंटर के लिए चौथे क्वार्टर की शुरुआत में पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर मैच का एकमात्र गोल किया।
साई शक्ति टीम ने दर्ज की शानदार जीत:
दिन के तीसरे मैच में साई शक्ति टीम ने अनंतपुर स्पोर्ट्स एकेडमी को 12-0 से हराया। भव्या (3', 30', 53', 59') ने चार गोल किए, साक्षी (25', 29') और पूर्णिमा (32', 54') ने दो-दो गोल किये, जबकि तमन्ना (18'), संजना रायकवार (18'), बिनती मिंज (36') और कप्तान काजल (46') ने एक-एक गोल किया।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।