खेलो इंडिया सब जूनियर महिला हॉकी लीग : ओडिशा, जय भारत अकादमी ने दर्ज की जीत
नई दिल्ली, 1 जनवरी (हि.स.)। दूसरे खेलो इंडिया सब जूनियर महिला हॉकी लीग के दूसरे चरण के पहले दिन ओडिशा नेवल टाटा हॉकी हाई परफॉर्मेंस सेंटर और जय भारत हॉकी अकादमी ने अपने-अपने मैच जीते, जबकि साई बाल टीम ने प्रीतम सिवाच हॉकी अकादमी के साथ ड्रा खेला।
ओडिशा नेवल टाटा हॉकी हाई परफॉर्मेंस सेंटर ने दर्ज की शानदार जीत:
दिन के पहले मैच में ओडिशा नेवल टाटा हॉकी हाई परफॉर्मेंस सेंटर ने भाई बेहलो हॉकी अकादमी, भगता को 4-0 से हराया। ओडिशा नेवल टाटा हॉकी हाई परफॉर्मेंस सेंटर के लिए लियोना लाकड़ा (20') और शीतल यादव (42') ने एक-एक फील्ड गोल किया, जबकि कप्तान डोली भोई (45') और निहारिका टोप्पो (59') ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला।
जय भारत हॉकी अकादमी ने रोमांचक जीत हासिल की:
दिन के दूसरे मैच में जय भारत हॉकी अकादमी ने अनंतपुर स्पोर्ट्स अकादमी को 3-2 से हराया। मैच का पहला गोल अनंतपुर स्पोर्ट्स अकादमी की एम. शालिनी (15') ने किया, लेकिन जय भारत हॉकी अकादमी के लिए अन्नू (30', 51') ने दो गोल करके उन्हें बढ़त दिला दी। पी. मधुरिमा बाई (53') ने अनंतपुर स्पोर्ट्स अकादमी के लिए बराबरी कर ली, लेकिन रानू तिवारी (59') ने अंतिम मिनटों में गोल कर जय भारत अकादमी की जीत सुनिश्चित की।
साई बाल टीम ने प्रीतम सिवाच हॉकी अकादमी को ड्रा पर रोका:
दिन के तीसरे मैच में साई बाल टीम का मुकाबला प्रीतम सिवाच हॉकी अकादमी से 2-2 से ड्रा रहा। लालपेकसंगी (6') ने साई बाल टीम के लिए स्कोरिंग की शुरुआत की और तनीषा एक्का (38') ने अपनी टीम की बढ़त को दोगुना कर दिया। प्रिया (44') और आरती (58') ने क्रमश: तीसरे और चौथे क्वार्टर में प्रीतम सिवाच हॉकी अकादमी के लिए गोल कर अपनी टीम को बराबरी दिला दी।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।