खेलो इंडिया पैरा गेम्सः अल्फिया जेम्स और मंदीप कौर ने बैडमिंटन में मचाई धूम, अवनी लेखरा ने शूटिंग में जीता स्वर्ण

नई दिल्ली, 22 मार्च (हि.स.)। खेलो इंडिया पैरा गेम्स 2025 के तीसरे दिन इंदिरा गांधी स्टेडियम में बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन हुआ, जहां अनुभवी पैरा एथलीटों के शानदार प्रदर्शन के साथ कुछ नए खिलाड़ियों ने भी अपनी चमक बिखेरी। वहीं, डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में चल रही निशानेबाजी प्रतियोगिता में पैरालंपिक गोल्ड मेडलिस्ट अवनी लेखरा ने महिला 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH1 कैटेगरी में स्वर्ण पदक जीता।
तमिलनाडु शीर्ष पर, हरियाणा दूसरे स्थान पर
शनिवार को एथलेटिक्स, बैडमिंटन और शूटिंग में कुल 75 स्वर्ण पदक विजेताओं की घोषणा हुई। पदक तालिका में तमिलनाडु 15 स्वर्ण के साथ पहले स्थान पर बना हुआ है, जबकि हरियाणा 14 स्वर्ण के साथ दूसरे स्थान पर है। महाराष्ट्र 8 स्वर्ण पदकों के साथ तीसरे स्थान पर, जबकि राजस्थान और उत्तर प्रदेश 7-7 स्वर्ण पदकों के साथ संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर हैं।
बैडमिंटन में नवोदित सितारों की धमाकेदार एंट्री
भारत के शीर्ष पैरा बैडमिंटन खिलाड़ियों ने अपनी उत्कृष्टता साबित की। टोक्यो 2020 गोल्ड मेडलिस्ट कृष्णा नागर, पेरिस 2024 गोल्ड मेडलिस्ट नितेश कुमार, पेरिस 2024 कांस्य पदक विजेता मनीषा रामदास और 13 बार के राष्ट्रीय चैंपियन संजीव कुमार ने स्वर्ण पदक जीते।
हालांकि, असली चर्चा का विषय केरल की 21 वर्षीय व्हीलचेयर खिलाड़ी अल्फिया जेम्स और उत्तराखंड की मंदीप कौर रहीं, जिन्होंने अपने-अपने वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर सबको चौंका दिया।
अल्फिया, जो पहले बास्केटबॉल खिलाड़ी थीं, 2017 में रीढ़ की हड्डी की चोट के बाद खेल से दूर हो गईं। पांच साल बाद उन्होंने पैरा बैडमिंटन में वापसी की और हाल ही में स्पेन में स्वर्ण जीतने के बाद खेलो इंडिया पैरा गेम्स में भी गोल्ड मेडल अपने नाम किया।
29 वर्षीय मंदीप कौर, जो तीन बार की राष्ट्रीय आर्म-रेसलिंग चैंपियन रही हैं, ने बैडमिंटन में स्विच किया और पहली ही अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता (युगांडा) में स्वर्ण पदक जीता। मंदीप ने कहा, पहली बार खेलो इंडिया पैरा गेम्स में खेलकर स्वर्ण जीतना सपना सच होने जैसा है। मैंने पहला गेम गंवाया था, दूसरे गेम में पिछड़ रही थी, लेकिन खुद को संभाला और जीत दर्ज की।
शूटिंग में अवनी लेखरा का दबदबा
डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में भी जबरदस्त प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता राजस्थान की अवनी लेखरा ने महिला 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH1 कैटेगरी में स्वर्ण पर कब्जा किया। उन्होंने राज्य की ही मोना अग्रवाल को करीबी मुकाबले में हराया, जबकि उत्तर प्रदेश की आकांक्षा ने कांस्य पदक जीता।
पुरुष 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH1 में महाराष्ट्र के स्वरूप महावीर उन्हालकर ने स्वर्ण और केविन विनोद केंगनलकर ने रजत पदक जीता, दोनों के स्कोर में महज 0.1 अंकों का अंतर रहा। वहीं, हरियाणा की सिमरन शर्मा ने मिक्स्ड 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH2 कैटेगरी में शीर्ष स्थान हासिल किया।
तीरंदाजी में नई उम्मीदें
तीसरे दिन जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में तीरंदाजी की शुरुआत हुई, जहां पेरिस 2024 कांस्य पदक विजेता शीतल देवी और उभरती हुई तीरंदाज पायल नाग ने फाइनल में जगह बनाई। शीतल बिना हाथों के तीरंदाजी करती हैं, जबकि पायल के न तो हाथ हैं और न ही पैर। इन दोनों की प्रतिस्पर्धा ने सबका ध्यान आकर्षित किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय