भारतीय खेल इतिहास में एक नया अध्याय शुरू करेगा खेलो इंडिया पैरा गेम्स: देवेंद्र झाजरिया
नई दिल्ली, 13 दिसंबर (हि.स.)। तीन बार के पैरालिंपिक-पदक विजेता भाला फेंक एथलीट देवेंद्र झाजरिया ने बुधवार को यहां जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम में खेलो इंडिया पैरा गेम्स (केआईपीजी) के आयोजन के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की और कहा कि यह टूर्नामेंट भारतीय खेल इतिहास में एक नया अध्याय शुरू करेगा।
केआईपीजी द्वारा जारी एक आधिकारिक बयान में झाजरिया ने कहा, पहली पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 23 साल पहले 2000 में बेंगलुरु में आयोजित की गई थी। उस समय, हमारे पास ज्यादा सुविधाएं नहीं थीं। अब, यहां प्रदान की जा रही सभी सुविधाओं को देखकर, मैं ईमानदारी से कह सकता हूं कि एक आदमी ने चेहरा बदल दिया है और वह हैं देश के माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, जिनके पास भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने का दृष्टिकोण है। मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि हम उनके दृष्टिकोण को पूरा करने की राह पर हैं।''
उन्होंने कहा, “मैं जर्मन प्रतिनिधिमंडल के एक सदस्य से भी मिला जिसने हमें बताया कि उन्होंने इस पैमाने का कोई टूर्नामेंट नहीं देखा है। हम दुनिया भर में अपने पंख फैला रहे हैं। आज मैं ईमानदारी से कह सकता हूं कि देश के दिव्यांग एथलीट अपना नाम कमाने के लिए कृतसंकल्प हैं। एक वरिष्ठ एथलीट के रूप में, मैं कह सकता हूं कि यह एक नए, विकासशील भारत का चेहरा है।”
नई दिल्ली में उद्घाटन खेलो इंडिया पैरा गेम्स 2023 तीन स्थानों - जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, आईजीआई स्टेडियम और कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में खेले जा रहे हैं। सात खेलों - एथलेटिक्स, शूटिंग, तीरंदाजी, फुटबॉल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस और पावरलिफ्टिंग - में 1,400 से अधिक एथलीट प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।