खेलो इंडिया अस्मिता जूनियर महिला तैराकी प्रतियोगिता शुरू
-पहले दिन बंगाल की टीम ने छह स्वर्ण, सात रजत व छह कांस्य पदक जीते
गुवाहाटी, 29 मार्च (हि.स.)। खेलो इंडिया अस्मिता महिला जूनियर तैराकी प्रतियोगिता शुक्रवार से गुवाहाटी के सरुसाजई स्टेडियम में स्थित डॉ. जाकिर हुसैन एक्वाटिक कॉम्प्लेक्स में शुरू हो गई।
केन्द्र सरकार की पहल पर भारतीय खेल प्राधिकरण, भारतीय तैराकी संघ और असम तैराकी संघ के संयुक्त तत्वावधान में तैराकी की स्पर्धाएं शुरू हो गईं। इन स्पर्धाओं में बंगाल, मेघालय और असम की टीमों के 110 प्रतियोगियों ने भाग लिया। तैराकी के कड़े मुकाबलों में बंगाल की टीम ने छह स्वर्ण, सात रजत और छह कांस्य पदक जीतकर बढ़त बनाई है। घरेलू टीम असम चार स्वर्ण, तीन रजत और तीन कांस्य पदक के साथ दूसरे स्थान पर है।
भारतीय खेल प्राधिकरण के गुवाहाटी कार्यालय की उप निदेशक अनन्या शर्मा और अखिल भारतीय तैराकी संघ के उपाध्यक्ष और असम तैराकी संघ के सचिव भास्कर रंजन दास ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। आयोजन समिति के अनुसार शनिवार को अंतिम दिन 10 स्पर्धाओं में प्रतियोगिता होगी।
हिन्दुस्थान समाचार/अरविंद/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।