खेलकूद प्रतियोगिता: हैमर थ्रो में प्रियंका ने मारी बाजी, दौड़ में प्रियांशी बनी विजेता

WhatsApp Channel Join Now
खेलकूद प्रतियोगिता: हैमर थ्रो में प्रियंका ने मारी बाजी, दौड़ में प्रियांशी बनी विजेता


फतेहपुर, 10 अक्टूबर (हि.स.)। जिले में गुरुवार को जहानाबाद कस्बे के श्री आद्या शरण सिंह आदर्श इंटर कॉलेज के खेल मैदान में चल रही जोन खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन बालिका वर्ग में हैमर थ्रो में मेजबान आदर्श इंटर कॉलेज की छात्रा प्रियंका ने प्रथम स्थान तथा इसी विद्यालय की काजल ने द्वितीय जबकि गांधी इंटर कॉलेज की शिवानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

श्री आद्या शरण सिंह आदर्श इंटर कॉलेज कोड़ा जहानाबाद के खेल मैदान में आयोजित जोन खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन गुरुवार को भी बालिका वर्ग में आदर्श इंटर कॉलेज का बोलबाला रहा। इससे पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन जोन प्रभारी डॉ. गिरीश कुमार तिवारी ने किया। हैमर थ्रो प्रतियोगिता में आदर्श इंटर कॉलेज की छात्रा प्रियंका प्रथम तथा काजल द्वितीय जबकि गांधी इंटर कॉलेज की छात्रा शिवानी ने तृतीय स्थान हासिल किया। 100 मीटर दौड़ में आदर्श इंटर कॉलेज की छात्रा दिव्यांशी ने प्रथम व आदर्श बालिका इंटर कॉलेज की छात्र मानती ने द्वितीय स्थान हासिल किया।

प्रतियोगिता के समापन सत्र को संबोधित करते हुए जोन प्रभारी व प्रधानाचार्य डॉ. गिरीश कुमार तिवारी ने खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतिभागियों को सम्मानित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रतियोगिता का संचालन राम प्रकाश शुक्ल ने किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य अनिसुर्रहमान, प्रधानाचार्य राजेश कुमार शुक्ला, सुरेंद्र यादव, जयप्रकाश द्विवेदी, हेमंत श्रीवास्तव, पवन उत्तम, रोहित मिश्रा आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / देवेन्द्र कुमार

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story