कटड़ा प्रीमियर लीग: डीडी वॉरियर्स ने रियासी बुल्स को हराकर अगले दौर में किया प्रवेश

कटड़ा प्रीमियर लीग: डीडी वॉरियर्स ने रियासी बुल्स को हराकर अगले दौर में किया प्रवेश
WhatsApp Channel Join Now


कटड़ा प्रीमियर लीग: डीडी वॉरियर्स ने रियासी बुल्स को हराकर अगले दौर में किया प्रवेश


कटड़ा, 6 मार्च (हि.स.)। कटड़ा प्रीमियर लीग सीजन-4 क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर बुधवार सुबह रियासी बुल्स तथा डीडी वॉरियर्स जम्मू की टीमों के बीच मुकाबला हुआ। डीडी वॉरियर्स जम्मू की टीम ने धमाकेदार पारी खेलकर विरोधी टीम को 8 विकेट से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।

इससे पहले दोनों टीमों के बीच चांदी के सिक्के के साथ टॉस करवाई गई। रियासी बुल्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। रियासी बुल्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 141 रन बनाए। रियासी बुल्स टीम की ओर से बल्लेबाज देवकरण ने 33 वालों में 32 रन बनाए जिसमें पांच चौके और एक छक्का शामिल था तो वहीं रमणीक जम्वाल ने 23 गेंदों में 35 रन का योगदान दिया जिसमें एक चौका और चार छक्के शामिल थे।

वहीं डीडी वॉरियर्स जम्मू की ओर से गेंदबाज अनुज ने तीन ओवर में 13 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीडी वॉरियर्स जम्मू की टीम ने 12 ओवर में दो विकेट खोकर 144 रन बनाकर यह महत्वपूर्ण लीग मैच 8 विकेट से जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया। डीडी वॉरियर्स जम्मू की टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज अंकित कुमार ने 36 गेंदों में ताबड़तोड़ 71 रन बनाए जिसमें 6 चौके और चार छक्के शामिल थे और नाबाद रहे तो वहीं अनुज ने 26 गेंद में 39 रन बनाए जिसमें पांच चौके शामिल थे और मैच को एकतरफा कर दिया।

वहीं रियासी बुल्स की ओर से गेंदबाज रवि ने तीन ओवर में 35 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। वहीं आतिशी पारी खेलने के साथ दो महत्वपूर्ण विकेट हासिल करने वाले ऑलराउंडर खिलाड़ी डीडी वॉरियर्स जम्मू के अनुज को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। जिन्होंने 39 रन बनाने के साथ ही दो महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए। इस मौके पर आयोजकों द्वारा ऑलराउंडर खिलाड़ी अनुज को 2100 रुपए नकद तथा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।

हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story