कार्तिक और गोपी करेंगे अंतरराष्ट्रीय मैराथन की अगुवाई
कोलकाता, 09 दिसंबर (हि.स.)। एशियाई खेलों के रजत पदक विजेता कार्तिक कुमार और ओलंपियन गोपी थोनाकाल के साथ फॉर्म में चल रही तमसी सिंह रविवार को कोलकाता में होने वाली टाटा स्टील कोलकाता 25 किलोमीटर में अंतरराष्ट्रीय लाइन-अप को चुनौती पेश करेंगी। लंबी दूरी के धावक कार्तिक ने हांगझोउ एशियाड में पुरुषों की 10 हजार मीटर रेस में रजत पदक जीता था, वह 1998 में गुलाबचंद के बाद इस स्पर्धा में पदक जीतने वाले पहले भारतीय बने थे। वहीं एक और चैम्पियन धावक और अनुभवी गोपी भी हर कदम पर कार्तिक को चुनौती पेश करेंगे। इन दोनों के अलावा एशियाई खेलों के रजत पदक विजेता गुलवीर सिंह भी रेस में हिस्सा लेंगे। तमसी महिलाओं के वर्ग में प्रबल दावेदार के तौर पर शुरूआत करेंगी, उन्हें एकता रावत से चुनौती मिलेगी। महानगर में होने वाली इस मैराथन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।
हिन्दुस्थान समाचार /ओम प्रकाश /गंगा/प्रभात
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।