68 वीं प्रदेशीय विद्यालय कराटे प्रतियोगिता में पदक विजेता मुरादाबाद पहुंचने पर सम्मानित

WhatsApp Channel Join Now
68 वीं प्रदेशीय विद्यालय कराटे प्रतियोगिता में पदक विजेता मुरादाबाद पहुंचने पर सम्मानित


68 वीं प्रदेशीय विद्यालय कराटे प्रतियोगिता में पदक विजेता मुरादाबाद पहुंचने पर सम्मानित


मुरादाबाद, 26 नवम्बर (हि.स.)। बुलंदशहर में संपन्न हुई 68 वीं प्रदेशीय विद्यालय कराटे प्रतियोगिता में मुरादाबाद के बालक-बालिकाओं के द्वारा 2 रजत और 3 कांस्य पदक जीतकर लौटने पर मंगलवार को सोनकपुर स्पोर्र्ट्स स्टेडियम में स्वागत अभिनंदन किया गया और सम्मानित किया गया।

उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के संयुक्त सचिव डा. अजय विक्रम पाठक ने बताया कि 19 नवम्बर से 22 नवंबर तक जनपद के बुलंदशहर के शिवकुमार अग्रवाल जनता इंटर कालेज, जहांगीराबाद में 68 वीं प्रदेशीय विद्यालय कराटे प्रतियोगिता 2024 का आयोजन शिक्षा विभाग द्वारा कराया गया। जिसमें मुरादाबाद की 8 बालिका एवं 4 बालकों ने प्रतिभाग किया था। जिसमें बालिकाओं ने 2 रजत और 2 कांस्य पदक प्राप्त किए और 1 बालक ने कांस पदक प्राप्त किया।

आज मुरादाबाद वापसी पर डा. अजय विक्रम पाठक के अलवा जिला कराटे संघ के सचिव आशय वर्मा द्वारा बच्चों को पदक एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं खिलाड़ियों के साथ उनकी टीम मैनेजर ज्योति शर्मा को भी उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के संयुक्त सचिव डा. अजय विक्रम पाठक ने बताया कि 14 साल आयु वर्ग से कम बालिका वर्ग मे वेदांशी शर्मा 34 किलो भार वर्ग से कम में रजत पदक, रोज़म खान 50 किलो भर वर्ग से अधिक में रजत पदक, दिव्य 38 किलो भर वर्ग से कम में कांस्य पदक, 19 साल आयु वर्ग से कम बालिका वर्ग में टलहा परवीन 40 किलो भर वर्ग से कम में कांस्य पदक, 19 साल आयु वर्ग से कम बालक वर्ग में वैभव ने 50 किलो भर वर्ग से कम में कांस्य पदक प्राप्त कर मुरादाबाद मंडल का नाम रोशन किया।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story