करण सिंह ने की शानदार गेंदबाजी, सीएसडी सहारा ने जीता मैच
लखनऊ, 05 जुलाई (हि.स.)। श्री सूरज प्रसाद सचान मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मैच में सीएसडी सहारा क्रिकेट एकेडमी ने अशरफी क्रिकेट क्लब को तीन विकेट से हराकर प्रतियोगिता में बढ़त बना ली। इस मैच में सीएसडी सहारा के गेंदबाज करण सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए आठ ओवर गेंद डालकर मात्र 37 रन देते हुए चार विकेट झटके।
अशरफी क्रिकेट क्लब की पूरी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर से पहले ही 145 रन बनाकर आउट हो गयी। सलामी बल्लेबाल और टीम के कप्तान आरिफ रजा ने अपनी टीम में सर्वाधिक 52 रन बनाये। वहीं अभिषेक यादव ने 48 रन का योगदान दिया। वहीं जतीन और पल्लवी शून्य पर ही पवेलियन लौट गये। सीएसडी सहारा की टीम सात विकेट गंवाकर ही 148 रन बना लिये और मैच को तीन विकेट से जीत लिया। टीम के कप्तान और सलामी बल्लेबाज अर्जित वर्मा मात्र 23 रन बनाकर आउट हो गये। वहीं मो. अरमान ने 56 रन बनाये, जबकि हर्ष सिंह ने 16 रन का योगदान दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।