आस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के समक्ष रखा 389 रनों का बड़ा लक्ष्य

WhatsApp Channel Join Now
आस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के समक्ष रखा 389 रनों का बड़ा लक्ष्य


आस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के समक्ष रखा 389 रनों का बड़ा लक्ष्य


धर्मशाला, 28 अक्टूबर (हि.स.)। पहले डेविड वार्नर और डेविड हेड और बाद में ग्लैन मैक्सवेल की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत आस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के समक्ष 389 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा है। आस्ट्रेलिया ने 50वें ओवर में 10 विकेट खोकर 388 रन बनाए।

आस्ट्रेलिया की ओर से ओपनर टेविस हेड ने जहां शतक जड़ा, वहीं डेविड वार्नर ने 81 रन बनाए। वहीं मैक्सवेल ने 24 गेंदों में 41 रन बनाए जिनमें दो छक्के और पांच चैके शामिल थे। इससे पूर्व आस्ट्रेलिया ने हालांकि टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया लेकिन न्यूजीलैंड का यह फैसला उन पर भारी पड़ गया।

आस्ट्रेलिया की ओपनिंग जोड़ी डेविड वार्नर और टेविस हेड ने पहले विकेट के लिए 175 रनों की बड़ी साझेदारी कर आस्ट्रेलिया को एक बड़े स्कोर की ओर ले जाने में अहम भूमिका निभाई। इन दोनों की जबरदस्त बल्लेबाजी के चलते आस्ट्रेलिया की टीम ने महज नौ ओवरों में ही 100 रन बना लिए। टेविस हेड ने 67 गेंदों में 109 रन बनाए जिनमें 10 चैके और सात छक्के शामिल थे। इनका स्ट्राइक रेट 162.69 रहा। वहीं वार्नर ने 65 गेंदों में 81 रन बनाए जिनमें पांच चैके और छह छक्के लगाए। इनका स्ट्राइक रेट 125.61 रहा। जोश इंग्लिस ने 27 गेंदों 38 रन जबकि कप्तान पैट कंमिन्स ने भी जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 14 गेंदों पर 37 रन बनाए जिनमें चार छक्के और दो चैके शामिल थे। मार्नस लाबूशेन और स्टीव स्मिथ ने 18-18 रनों का योगदान दिया।

उधर न्यूजीलैंड की ओर से स्पिनर ग्लैन फिलिप्स और ट्रैंट बोल्ट ने तीन-तीन विकेट लिए। इसके अलावा मिचल सैंटनर को दो जबकि जेम्स नीशम को एक विकेट मिला।

हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story